America’s robot army, preparing for destruction

    0
    71

    अमेरिका की Robot army, तबाही की तैयारी

    रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच जारी महायुद्ध ने काफी हद तक भविष्य के जंग की तस्वीर साफ कर दी है…साफ कर दिया है कि भविष्य का युद्ध भविष्य के हथियार लड़ेंगे जहां मैदान में केवल मशीनें होंगी…इतना ही नहीं मशीनें ही तय करेंगी कि महायुद्ध में महाजीत किसकी होगी…

    यूक्रेन एक के बाद एक रूस पर अटैक कर रहा है जिसकी चमक रूसी राष्ट्रपति निवास तक पहुंच रही है…यूक्रेन ये सब कर रहा है अत्याधुनिक ड्रोन की मदद से…ड्रोन ने कैसे इस महायुद्ध का नक्शा बदल दिया है उसे इस बात से समझा जा सकता है कि यूक्रेनी नौसेना के हमलावर ड्रोन ने रूस के काला सागर में खड़े विशाल बेड़े को अपाहिज बना दिया…इसमें कोई शक नहीं कि रूस-यूक्रेन महायुद्ध के साथ-साथ इजरायल-हमास युद्ध में ड्रोन बड़ा खिलाड़ी बनकर सामने आया है और दुनिया की बड़ी शक्तियां भी इसे कबूल कर रही हैं…

    पूरी दुनिया जानती है कि अमेरिका के जंगी बेड़े में एक से बढ़कर एक खतरनाक ड्रोन हैं जो पलभर में दुश्मन के बड़े से बड़े टैंक, तोप और ठिकानों को खाक में मिला सकते हैं…बावजूद इसके अमेरिका एक नई ड्रोन सेना तैयार कर रहा है…ऐसी ड्रोन आर्मी बना रहा है जो इतनी विध्वंसक होगी कि जब वो जंग के मैदान में उतरेगी तो दुश्मन को चारों खाने चित्त कर देगी…

    चीन के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा अमेरिका एक तरफ Robot army बना रहा है तो दूसरी तरफ ड्रोन सेना खड़ी कर रहा है… जिस तरह अमेरिका रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन को लगातार सामरिक मदद पहुंचा रहा है ठीक उसी तरह वो चीन को पस्त करने के लिए ताइवान, फिलीपीन्स जैसे देशों को भी मजबूत कर रहा है…अमेरिका फिलीपीन्स में भी अपने सैन्‍य अड्डे बढ़ा रहा है…अमेरिका के रक्षा विभाग का कहना है कि वो अगले दो साल में हजारों ड्रोन और दूसरे हाई-टेक सैन्य उपकरणों को यहां तैनात करेगा…जिसमें ड्रोन बड़ी भूमिका निभा सकते हैं

    इसमें कोई शक नहीं ड्रोन आज हर देश की पहली च्वाइस बन चुके हैं और इसकी बड़ी वजह भी है…आज इस्तेमाल किए जाने वाले ज्यादातर ड्रोन पारंपरिक विमानों से कहीं छोटे होते हैं…ये बहुत धीमी गति से और कम ऊंचाई पर उड़ते हैं…इसका मतलब ये है कि कई एयर डिफ़ेंस सिस्टम में इन्हें मार गिराने का तरीक़ा मौजूद नहीं है…यही वजह है कई देश ड्रोन के हमले पर जवाबी कार्रवाई कैसे करें ये विकसित करने में जुटे हैं…

    यानि पूरी दुनिया को समझ आ गया है कि ड्रोन ताकत से लैस देश अपने दुश्मनों को को युद्ध के मैदान में भौचका कर सकता है…यही वजह है ईरान से लेकर तुर्किए तक अपनी ड्रोन पावर बढ़ा रहे हैं…और अब चीन से दो-दो हाथ करने की चुनौती के बीच अमेरिका भी अपनी ड्रोन पावर को दोगुना करने में लगा है…ड्रोन सेना बना रहा है ताकी जंग के मैदान में लाल शैतान को कौसों दूर बैठकर घूल चटा सके.. उसके हेकड़ी निकाल सके.. ड्रैगन की आग बुझा सके.. उसे मिट्टी में मिला सके…

     #usa #robot #army #roboarmy #china #drone

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here