american tech giant tesla ceo elon Musk becomes Philanthropist with giving 100 million dollar donation to musk foundation

HomesuratBusinessamerican tech giant tesla ceo elon Musk becomes Philanthropist with giving 100...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Musk Foundation: हाई टेक्नोलॉजी प्रॉडक्ट और इनोवेशन के लिए शोहरत बटोर चुके एलन मस्क अपने अजब-गजब कारनामों और विवादास्पद बयानों अथवा सोशल मीडिया पोस्ट के कारण लगातार चर्चा में बने रहते हैं. टेस्ला कंपनी के इस चीफ ने अभी फिर सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार एलन मस्क की चर्चा किसी बदनामी के कारण नहीं हो रही है. बल्कि लोग उनकी उदारता और नेकनीयती के कारण उनकी तारीफ कर रहे हैं. एलन मस्क ने 10 करोड़ डॉलर देकर टेक जायंट और धनकुबेर के साथ ही दानवीर का भी तमगा हासिल कर लिया है. एलन मस्क के अपनी कंपनी के 10 करोड़ डॉलर के शेयर चैरिटी के लिए बने अपने मस्क फाउंडेशन को ट्रांसफर कर दिए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अमेरिका के सिक्योरिटी और स्टॉक मार्केट रेगुलेटर को दी है.

2021 में दिए थे 5.74 अरब डॉलर 

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने नए साल से कुछ ही दिन पहले टेस्ला कंपनी के दो लाख 68 हजार शेयर दान दिए थे. उस समय के टेस्ला के क्लोजिंग स्टॉक प्राइस के मुताबिक इसकी कुल कीमत 108.2 मिलियन डॉलर आंकी गई है. मस्क ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. 2021 में टेस्ला कंपनी के अपने 5.74 अरब डॉलर के शेयर दान दिए थे. इसके बाद 2022 में भी उन्होंने 1.95 अरब डॉलर के शेयर मस्क फाउंडेशन को ट्रांसफर किए. हालांकि मस्क ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह नहीं बताया है कि वे ये दान किस चीज पर खर्च करने जा रहे हैं. क्योंकि वे मस्क फाउंडेशन को दिए ये शेयर फिलहाल बेचने नहीं जा रहे हैं. 

टैक्स प्लानिंग के तहत मिल सकती है छूट

अमेरिका के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन के पास की गई यह फाइलिंग साल के अंत में सालाना टैक्स प्लानिंग की पहल के तहत है. यानी अमेरिका के टैक्स रूल के तहत एलन मस्क को इसके जरिए टैक्स लायबलिटी में कुछ छूट मिल सकती है. 2001 में एलन और किंबल मस्क की ओर से स्थापित मस्क फाउंडेशन सोशल सर्विस, रिसर्च और एडवोकेसी के कई बड़े प्रोजेक्ट को सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें

IPO: इंडो फार्म के 260 करोड़ के आईपीओ में चूक गए तो करें लिस्टिंग का इंतजार, निवेश से हो जाएंगे मालामाल



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon