29 जून से amaranaath yaatra की शुरुआत-amaranaath yaatra how long will it last ?
29 जून से 19 अगस्त तक चलेगी यात्रा
यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु किया गया
13 से 70 साल की उम्र वाले जा सकते हैं
रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गए हैं
हर साल भक्तों को amaranaath yaatra का इंतजार रहता है.. वहीं इस बार amaranaath yaatra 29 जून से शुरू होने वाली है। इस बार यह यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी। 2023 में 1 जुलाई से यात्रा शुरू हुई थी। इस बार यात्रा 52 दिन की रहेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गए हैं.. सरकारी आदेश के मुताबिक 13 से 70 साल की उम्र तक के भारतीय नागरिक amaranaath yaatra कर सकते हैं। यात्रा के लिए जरूरी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया चल रही है.. अब आपको बताते हैं कि इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा.. तो भक्त 15 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.. -amaranaath yaatra how long will it last ?
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं… वहीं अगर मोबाइल एप्लिकेशन से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो श्री अमरनाथजी यात्रा ऐप डाउनलोड करना होगा.. वहीं, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, यस बैंक और जम्मू-कश्मीर बैंक से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.. आपको बता दें कि पिछली बार करीब 4.50 लाख श्रद्धालु आए थे.. इस बार 6 लाख यात्रियों के आने की संभावना है.. यात्रा कम दिनों की है और भीड़ ज्यादा रहेगी, इसलिए इंतजाम भी ज्यादा किए जा रहे हैं…
पूरे रूट पर खानपान, रुकने और हेल्थ चेकअप के लिए व्यवस्था होगी.. ऑक्सीजन बूथ, आइसीयू बेड, एक्स रे, सोनोग्राफी मशीन और लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से लैस दो कैंप अस्पताल की तैयारियां चल रही हैं.. आपको बता दें कि पहले पहलगाम से गुफा तक 46 किमी लंबा रास्ता 3 से 4 फीट और बालटाल वाला रूट 2 फीट चौड़ा था। अब इसे 14 फीट तक चौड़ा किया है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, बालटाल से गुफा तक का 14 किमी रूट 7 से 12 फीट तक चौड़ा हो गया है। यह मोटरेबल रोड है। साथ ही हेलिकॉप्टर की सर्विस भी उपलब्ध है..
वहीं बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने 6 नवंबर 2023 को अमरनाथ गुफा तक गाड़ियों का काफिला पहुंचा दिया था.. इसका एक वीडियो भी BRO के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया था.. BRO ने अमरनाथ की सड़क को संगम बेस कैंप से गुफा तक और बालटाल के माध्यम से संगम टॉप तक सड़क को चौड़ा कर दिया गया है, जिससे पैदल जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा का समय कम हो जाएगा. अब आपको बताते हैं कि इस यात्रा के दौरान किन बातों का ध्यान रखा है.. तो आप मेडिकल सर्टिफिकेट, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, RFID कार्ड, ट्रैवल एप्लिकेशन फॉर्म अपने साथ रखें..
फिजिकल फिटनेस के लिहाज से हर रोज 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलने की प्रैक्टिस करें…वहीं सांस वाला योग जैसे प्राणायाम और एक्सरसाइज करें.. यात्रा में ऊनी कपड़े, रेनकोट, ट्रैकिंग स्टिक, पानी बॉटल और जरूरी दवाओं का बेग अपने साथ रखें.. आपको बता दें कि इस बार दक्षिण कश्मीर में बर्फबारी देर से हुई, लेकिन मार्च-अप्रैल तक जारी रही.. जिसके चलते अमनरनाथ गुफा क्षेत्र में 10 फीट से ज्यादा बर्फ है.. यात्रा के दोनों रूट पहलगाम और बालटाल से गुफा तक 2 से 10 फीट बर्फ में दबे हैं.. इसलिए इसके जून तक पिघलने के आसार कम हैं। ऐसे में सेना यात्रा रूट को हर मौसम के हिसाब से तैयार कर रही है…-amaranaath yaatra how long will it last ?
आपको ये भी बता दें कि पहली बार दोनों रूट पूरी तरह 5जी फाइबर नेटवर्क से लैस होंगे। बर्फ पिघलते ही 10 मोबाइल टावर लगेंगे। 24 घंटे बिजली के लिए ज्यादातर खंभे लग चुके हैं.. तो इस बार amaranaath yaatra के लिए सरकार और प्रशासन दोनों ही स्तर पर तैयारी मुस्तैदी के साथ की जा रही है ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े..