Ali Asgar back on tv actor play a role of standup comedian in Wagle Ki Duniya

HomeTelevision NewsAli Asgar back on tv actor play a role of standup comedian...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Ali Asgar Back On TV with Wagle Ki Duniya: टीवी एक्टर और कॉमेडियन अली असगर (Ali Asgar) के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल एक्टर सालों बाद छोटे पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं. इसकी जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है. दरअसल अली टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्से’ (Wagle Ki Duniya) में एक कैमियो के रोल निभाते नजर आएंगे.

वागले की दुनिया से टीवी पर वापसी करेंगे अली

अली असगर अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में अली ने अपने इंस्टाग्राम पर टीवी शो ‘वागले की दुनिया’ का एक नया प्रोमो शेयर किया. जिसमें वो स्टैंड अप कॉमेडियन बनकर शो में कैमियो करते दिखे. इस प्रोमो को शेयर करते हुए अली ने लिखा कि, ‘स्टैंड अप कॉमेडी का तड़का पड़ गया राजेश के मेहमानों पर भारी..’ अली की इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस अब काफी खुश नजर आ रहे हैं.


शो में काम करने के लिए एक्साइटिड हैं अली असगर

अली असगर इस शो में हरीश खन्ना की भूमिका निभाने वाले है. इसपर बात करते हुए अली ने कहा, “मैं ‘वागले की दुनिया’ का हिस्सा बनकर एक्साइटिड हूं. ये एक कल्ट क्लासिक है और प्रशंसकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है. मेरा किरदार हरीश खन्ना एक स्टैंड-अप कॉमेडियन का है और मैंने इस क्षेत्र में अपने स्वयं के अनुभवों से प्रेरणा ली है. इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना वाकई खुशी की बात थी.”

अली एक बेहतरीन कॉमेडियन’ – सुमित राघवन

वहीं राजेश वागले की भूमिका निभाने वाले सुमित राघवन ने अली पर बात करते हुए कहा, “अली असगर एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं, लोग कई सालों से उन पर अपना प्यार बरसाते आ रहे हैं. राजेश के बचपन के दोस्त के रूप में उनके शो में शामिल होने से शो में एक नया मोड़ आता है. अली की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग उनकी एंट्री को वाकई यादगार बनाती है. जिसे दर्शक पसंद करेंगे..”

ये भी पढ़ें –

न्यू ईयर ईव में दिखना है स्टनिंग, तो ट्राई करें इन एक्ट्रेसेस के ग्लैमरस लुक, नजरें नहीं हटा पाएंगे लोग

 





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon