Air India announced students could avail up to 25 per cent off on flights Tickets Fare

HomesuratBusinessAir India announced students could avail up to 25 per cent off...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Air India Fare: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने देश के छात्रों के लिए शानदार ऑफर निकाले हैं. इसके तहत 12 साल से ऊपर की उम्र के सभी छात्रों को एयर इंडिया की सभी फ्लाइट में बेस फेयर पर 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी, 10 किलोग्राम एक्स्ट्रा बैगेज के साथ कई अन्य बेनेफिट भी मिलने वाले हैं. इतना ही नहीं ये केवल डॉमिस्टिक फ्लाइट्स के लिए ही नहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स के सफर पर भी लागू होगा. इस तरह कुल मिलाकर छात्रों को एयर इंडिया के फ्लाइट बुकिंग्स पर 25 फीसदी तक की जबरदस्त छूट मिल सकती है.

इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास पर भी मिलेगी छूट

ये डिस्काउंट सभी तरह के फेयर पर लागू होते हैं और इसमें घरेलू और विदेशी उड़ानों की इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास की सभी सीटों पर छूट वाला ऑफर मिलेगा. घरेलू सफर में ये छूट लेने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 12 साल का होना जरूरी है और इंटरनेशनल ट्रैवल में ये छूट 12 साल से 30 साल की आयु वाले स्टूडेंट्स के लिए लागू होगी. 

कैसे ले सकते हैं छात्र इस छूट का फायदा

डिस्काउंट का फायदा लेने के लिए स्टूडेंट्स को एक वैलिड आईडी कार्ड, स्टूडेंट वीजा या स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी से एक्सपेंक्टेंस लेटर या स्वीकारोक्ति पत्र की जरूरत होगी जो किसी स्टेट या सेंट्रल एजूकेशन बोर्ड से मान्यता हासिल हो. इसके अलावा छात्रों को ये छूट तभी मिलेगी जब वो कम से कम एक साल के पूरे अकेडमिक ईयर के लिए एनरोल कराए हुए होंगे.

स्टूडेंट्स को ये छूट हासिल करने के लिए उनको एयर इंडिया के डायरेक्ट चैनल्स जैसे कि उनकी वेबसाइट, मोबाइल ऐप या किसी संपर्क सेंटर से ही टिकट बुक कराना जरूरी है.

अपने एक्स पोस्ट में एयर इंडिया ने लिखा है कि फ्लाइट बुकिंग्स पर 25 फीसदी तक की छूट, 10 किलो का एक्स्ट्रा बैगेज अलाउंस और एक बार के लिए मुफ्त में यात्रा की तारीख बदलवाने का ऑफर खास तौर से छात्रों के लिए निकाला जा रहा है. इसके लिए http://airindia.com पर जाकर या एयर इंडिया के एप पर जाकर टिकट बुक कराए जा सकते हैं.

एयरलाइंस लॉयल्टी प्रोग्राम में भी पाएं बड़ी छूट

छात्र खुद को एयरलाइंस लॉयल्टी प्रोग्राम यानी ‘महाराजा क्लब’में भी एनरोल करा सकते हैं और हर एक उड़ान पर रिवॉर्ड पॉइंट्स जीत सकते हैं. इन रिवॉर्ड पॉइंट्स क कॉम्पलिटमेंट्री टिकट या अन्य अपग्रेड्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Closing: खराब ग्लोबल संकेतों का असर, सेंसेक्स 964 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24,000 के नीचे फिसला





Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon