Ahmedabad शहर में असामाजिक तत्वों के अवैध निर्माण पर चला मनपा का हथौड़ा | BMC’s hammer comes down on illegal constructions by anti-social elements in Ahmedabad city

0
8

मनपसंद जिमखाना की तीसरी मंजिल का अवैध निर्माण गिराया

शहर के दरियापुर इलाके में स्थित मनपसंद जिमखाना इमारत की तीसरी मंजिल के अवैध निर्माण को गुरुवार को मनपा टीम ने ढहा दिया। इस दौरान स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) के डीआईजी निर्लिप्त राय और पूरी टीम मौजूद रही। राय ने संवाददाताओं को बताया कि एसएमसी ने राज्य में 24 आरोपी चिन्हित किए हैं। इनकी कौन सी संपत्ति अवैध है, कौन सी सरकारी जमीन पर है, कौन सी नियम विरुद्ध है।

इसकी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग और अधिकारियों को दी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को दरियापुर मनपसंद जिमखाना में स्थानीय पुलिस के बंदोबस्त के साथ मनपा ने कार्रवाई की है। यहां तीसरी मंजिल पर अवैध रूप से निर्माण किया गया था। उसे तोड़ा गया है। अन्य जगह भी कार्रवाई की जाएगी। नियम के तहत संबंधित अधिकारी और कार्यालयों को रिपोर्ट करने के बाद ही कार्रवाई कर रहे हैं।

सूत्रों के तहत तीसरी मंजिल पर शेड लगाकर कमरे बनाए गए थे। इस के संबंध में वर्ष 2019 में ही मनपा के मध्य जोन एस्टेट विभाग ने जिमखाना के मालिक गोविंद पटेल उर्फ गामा पटेल को नोटिस दिया था। जिसमें तीसरी मंजिल को हटाने को कहा गया था। उस समय बंदोबस्त न मिलने से उसे अभी हटाया है। यह शहर का सबसे बड़ा जुए का अड्डा है।

सड़क किनारे अवैध निर्माण होने पर तोड़ा

शाहीबाग इलाके की एसीपी रीना राठवा ने संवाददाताओं को बताया कि इलाके के लिस्टेड (सूचीबद्ध) बुटलेगर किशोर लंगडा के बेटे दिलीप राठौड़ का सड़क के किनारेे अवैध निर्माण है। चुस्त बंदोबस्त के साथ मनपा टीम व प्रशासन को साथ रखकर उसे तोड़ा गया है। किशोर के विरुद्ध 10 मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपी जयेश राणा के अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की जा रही है।

सरखेेज में 5 आरोपियों के अवैध निर्माण गिराए

सरखेज थाने के पीआई आर के धुलिया ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों पर कार्रवाई की गई। वेजलपुर तहसीलदार और मनपा की टीम ने पुलिस बंदोबस्त के बीच उजाला ब्रिज के पास शंकरपुरा की झुग्गी (छारानगर) में अवैध रूप से किए गए निर्माणों को हटाया। ये अवैध निर्माण सरखेज में थाने में दर्ज पांच आरोपियों-लक्ष्मण सिंह राठौड़, बाबूभाई राठौड़, जीतू राठौड़, दीपक राठौड़, नवनीत राठौड़ के हैं। इनके विरुद्ध प्रोहिबिशन के कई मामले दर्ज हैं।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here