abhishek sharma appointed as punjab captain vijay hazare trophy 2024 2025 punjab squad

HomesuratSportsabhishek sharma appointed as punjab captain vijay hazare trophy 2024 2025 punjab...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Vijay Hazare Trophy 2024 Squads: अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पंजाब की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच सकी थी. इसके बावजूद पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के लिए भी अभिषेक में विश्वास जताया है. अभिषेक भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं, वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में वो पंजाब के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 7 मैच में 255 रन बनाए थे.

अभिषेक शर्मा अब विजय हजारे ट्रॉफी में बड़े और अनुभवी स्टार्स से सुसज्जित पंजाब की टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. प्रभसिमरन सिंह, मयंक मारकंडे, रमनदीप सिंह और नेहाल वाढ़ेरा जैसे नामी स्टार्स पंजाब की टीम का हिस्सा होंगे. बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 50-ओवर फॉर्मेट में खेली जाएगी और यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगा. टीम के सबसे बड़े स्टार अर्शदीप सिंह होंगे, जो पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं.

यह चौंकाने वाला फैसला कहा जा सकता है कि अर्शदीप के होते हुए पंजाब टीम ने अभिषेक शर्मा को कप्तान बनाया है. मगर यह फैसला शायद इसलिए लिया गया क्योंकि अर्शदीप ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए सभी मैच नहीं खेले थे. पंजाब टीम को ग्रुप सी में नागालैंड, मुंबई, हैदराबाद, सौराष्ट्र, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश और कर्नाटक के साथ रखा गया है. बताते चलें कि पंजाब की टीम 2014-2015 सीजन के बाद कभी विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में नहीं पहुंची है. पिछले सीजन पंजाब को ग्रुप ई में पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा था.

विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के लिए पंजाब का स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, नमन धीर, प्रभसिमरन सिंह, रमनदीप सिंह, नेहाल वाढ़ेरा, सनवीर सिंह, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, गुरनून ब्रार, हरप्रीत ब्रार, मयंक मारकंडे, अश्वनी कुमार, सोहराब ढालीवाल, प्रेरित दत्ता, जसकरनवीर सिंह, जसिंदर सिंह, कुंवर कुकरेजा, अनमोल मल्होत्रा, पुखराज मान, साहिल खान, रघु घिवम शर्मा.

यह भी पढ़ें:

Watch: भारत को मिल गई ‘लेडी जहीर खान’, सचिन तेंदुलकर के वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई तबाही



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon