AAP के पूर्व नेता को कांग्रेस में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें कौन हैं राजेंद्र पाल गौतम? | Delhi Politics Former AAP leader Rajendra Pal Gautam appointed Scheduled Caste Department President in Congress

    0
    6

    कांग्रेस संगठन महासचिव ने जारी किया आदेश

    कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजेंद्र पाल गौतम को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के काम की सराहना करती है।” राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कांग्रेस ने अपने सामाजिक न्याय एजेंडे को ध्यान में रखकर राजेंद्र पाल गौतम को यह जिम्मेदारी देकर अनुसूचित जाति के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है।

    यह भी पढ़ें

    दिल्‍ली में 2,000 करोड़ के घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया-सत्‍येंद्र जैन, AAP ने बताया राजनीति साजिश

    कौन हैं राजेंद्र पाल गौतम?

    राजेंद्र पाल गौतम आम आदमी पार्टी के कभी दिग्गज नेता माने जाते थे। वह दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान वह दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री थे। उसी दौरान एक धर्मांतरण कार्यक्रम के दौरान मौके पर उनकी उपस्थिति को सियासत गरमा उठी थी।

    इसके चलते उन्हें अक्टूबर 2022 में अपने मंत्रीपद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद पिछले साल छह सितंबर को उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। अब कांग्रेस ने उनका कद बढ़ाते हुए अनुसूचित जाति विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है।



    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here