Delhi Assembly Election 2025 Kejriwal cropped video viral fact check

HomeFact CheckDelhi Assembly Election 2025 Kejriwal cropped video viral fact check

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Young voters dominate Radhanpur Municipality elections | રાધનપુર નગરપાલિકાની ચૂંટણીમાં યુવા મતદારોનો દબદબો: 6000થી વધુ નવા મતદારો સાથે કુલ 37,453 મતદારો નિર્ણાયક બનશે –...

રાધનપુર નગરપાલિકાની આગામી ચૂંટણી ફેબ્રુઆરી 2025માં યોજાવા જઈ રહી છે, જેમાં આ વખતે કુલ 37,453 મતદારો પોતાના મતાધિકારનો ઉપયોગ કરશે. 2018ની છેલ્લી ચૂંટણીની સરખામણીમાં...




CLAIM 

अरविंद केजरीवाल खुद की नाकामी का पर्दाफाश करते हुए कह रहे हैं कि आज दिल्ली की हर कॉलोनी में पानी की किल्लत है, हर तरफ सीवर की समस्या है, दिल्ली की हर सड़क टूटी है और हर तरफ गंदगी का अंबार है. 

FACT CHECK 

बूम ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. वीडियो के एक छोटे से हिस्से को मूल संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है. पूरे वीडियो में वह भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा के विधानसभा क्षेत्र की कमियां गिना रहे हैं. 

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक क्रॉप्ड वीडियो वायरल हो रहा है. 

लगभग 15 सेकंड के इस वीडियो में केजरीवाल भाषण देते हुए कह रहे हैं कि “अभी मेरे को पता चला, हर कॉलोनी में पानी की समस्या है…है कि नहीं है? हर कॉलोनी में सीवर की समस्या है…है कि नहीं है? सड़कें टूटी पड़ीं हैं…है कि नहीं है? चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है…है कि नहीं है?” 

यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल अपनी ही सरकार की नाकामियां गिना रहे हैं. 

आपको बताते चलें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. 

फेसबुक पर भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए इस अधूरे वीडियो को शेयर किया है. 

AAP सरकार की नाकामियां बताने के दावे से केजरीवाल का वायरल वीडियो Cropped है

पोस्ट का आर्काइव लिंक

वहीं एक्स पर दक्षिणपंथी यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए आप नेता आतिशी पर निशाना साधा. 

AAP सरकार की नाकामियां बताने के दावे से केजरीवाल का वायरल वीडियो Cropped है

पोस्ट का आर्काइव लिंक

 

फैक्ट चेक 

संबंधित कीवर्ड्स की मदद से आम आदमी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर हमें मूल वीडियो मिला. इसके डिस्क्रिप्शन में इसे विश्वास नगर की जनसभा का बताया गया था. 

लगभग 29 मिनट के इस वीडियो में 25 मिनट 10 सेकंड पर केजरीवाल कहते नजर आ रहे हैं, “मैं आपलोगों से हाथ जोड़कर एक विनती करना चाहता हूं. पिछली बार आप लोगों से एक गलती हो गई. पूरी दिल्ली में 70 में से 62 सीटें हमको मिली. आठ सीटों पे गलती हो गई. विश्वास नगर से भी गलती हो गई. आपने विश्वास नगर में उनकी पार्टी (बीजेपी) का एमएलए बना दिया. मैं उसकी दाद देता हूं. दस साल उसने (बीजेपी विधायक) खूब लड़ाई करी हमारे साथ. काम एक नहीं करा.” 

वह आगे कहते हैं, “गलत तो नहीं कह रहा. अभी मेरे को पता चला, हर कॉलोनी में पानी की समस्या है…है कि नहीं है? हर कॉलोनी में सीवर की समस्या है…है कि नहीं है? सड़कें टूटी पड़ीं हैं…है कि नहीं है? चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है…है कि नहीं है?” 

 

इसके बाद केजरीवाल कहते हैं, “इसको (बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा को) मैंने इतना कहा… कि सीसीटीवी कैमरे लगवा ले, मोहल्ला क्लिनिक बनवा ले. हम पानी देने को तैयार थे. पानी नहीं लिया इसने. तो आप सोच लेना, अगर अगले पांच साल लड़ाई-झगड़ा चाहिए तो उसको वोट दे देना.” 

आगे केजरीवाल मंच पर खड़े आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, “अगर आपको काम करवाना है तो इसे वोट दे देना.” 

20 जनवरी को केजरीवाल दिल्ली के विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार दीपक सिंगला के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. गौरतलब है कि पिछले 10 सालों से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा वहां से विधायक हैं और इसबार भी बीजेपी की तरफ से वह विश्वास नगर के उम्मीदवार हैं. 

असल में जनसभा में केजरीवाल ओम प्रकाश शर्मा की आलोचना करते हुए उनके क्षेत्र की तमाम समस्याएं गिनवा रहे थे और दावा कर रहे थे कि इन 10 सालों में उन्होंने विश्वास नगर में कोई काम नहीं किया है. 

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक एक्स पर भी इस जनसभा का वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा मौजूद है. 

कई न्यूज आउटलेट्स ने भी विश्वास नगर की इस जनसभा से संबंधित खबरें प्रकाशित की थीं. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट में केजरीवाल का यह बयान भी मौजूद है.

AAP सरकार की नाकामियां बताने के दावे से केजरीवाल का वायरल वीडियो Cropped है

[डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट Shakti Collective के पार्ट के तहत पहले BOOM पर छपी थी. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.]



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon