Tension increased between Israel and Iran…After the assassination of Brigadier Raji Mosavi, Israel killed 11 Iranian commanders.

HomeCurrent AffairsTension increased between Israel and Iran…After the assassination of Brigadier Raji Mosavi,...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Tension increased between Israel and Iran…After the assassination of Brigadier Raji Mosavi, Israel killed 11 Iranian commanders.

  इजरायल और ईरान में बढ़ा तनाव…ब्रिगेडियर राजी मोसावी की हत्‍या के बाद इजरायल ने 11 ईरानी कमांडर्स को किया ढेर

ईरान और इजरायल के बीच तनाव गहराता दिख रहा है…इजरायली सेना की ओर से सीरिया में किए गए हवाई हमले में ईरानी सेना के Brigadier Raji Mosavi की हत्‍या से ईरान उबर भी नहीं पाया था कि अब 11 ईरानी कमांडर्स की मौत ने उसके गुस्से को और भड़का दिया है…सीरिया में हाल ही में इजरायल के हमले में सीनियर ईरानी कमांडर सैयद रजी मोसावी की मौत हो गई थी…इसके बाद से जारी इजरायल और ईरान के बीच तनाव कम भी नहीं हुआ था कि अब दमिश्क में 11 और ईरानी कमांडरों की मौत का दावा किया जा रहा है जो दोनों देशों में संघर्ष की वजह बन सकता है…जिसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा…

सीरिया की राजधानी दमिश्क में हुए एक हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के 11 कमांडर मारे गए हैं…सऊदी मीडिया में दावा किया गया है कि गुरुवार शाम दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में आईआरजीसी के 11 लोगों की मौत हुई है…ये हमला तब हुआ जब IRGC कमांडर अपने उच्च पदस्थ प्रतिनिधियों से मिलने के लिए हवाई अड्डे पर गए थे…सऊदी मीडिया चैनल अल-हदथ ने पूर्वी सीरिया में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर नूर राशिद के भी हवाई हमले में घायल होने का दावा किया है…वहीं ईरान ने इस रिपोर्ट को नकार रहा है…

IRGC के प्रवक्ता सरदार रमजान शरीफ ने उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया है कि दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले में उसके 11 नेता मारे गए…उन्होंने कहा कि ऐसे दावे निराधार हैं…दूसरी ओर सीरियाई मीडिया ने यह भी दावा किया कि इजराइल ने दो अलग-अलग हवाई हमलों में दक्षिणी सीरिया और दमिश्क के पास साइटों को निशाना बनाया…हमलों के दौरान दमिश्क क्षेत्र में सीरियाई हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई…यानि एक ओर ईरान अपने कमांडर्स के मारे जाने वाली खबर का खंडन कर रहा है वहीं सीरिया ने कहा है कि एक नहीं बल्किन 3 हमले इजरायल की ओर से किए गए…

ईरान के एक अनुभवी सैन्य सलाहकार सैयद रजी मोसावी की हाल ही में सीरिया में एक इजराइली हमले में मौत हो गई थी…सैयद रजी की मौत पर ईरान ने काफी गुस्सा दिखाया है…ईरान ने कसम खाई थी कि इजराइल को

कमांडर सैय्यद रजा मौसवी की हत्या की कीमत चुकानी होगी…मौसवी को भी दमिश्क के पास ही एक एक हमले में मार दिया गया था…और अब ये हमला…

इस बीच ईरान की सेना ने एक बयान जारी करके कहा है कि 7 अक्‍टूबर को इजरायल पर हमास का खूनी हमला साल 2020 में हए ईरान के र‍िवोल्‍यूशनरी गार्ड के कोर कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला था…ईरानी कोर कमांडर सुलेमानी को अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में एक ड्रोन हमले में मार गिराया था….इजरायल पर हमास की ओर से किए गए हमले में 1400 लोग मारे गए थे…सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया गया था… 

#israel #iran #commanders #war #india #2024 #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon