International rebuke to Pakistan on terrorism, after India Iran also threatened Pak Army

HomeCurrent AffairsInternational rebuke to Pakistan on terrorism, after India Iran also threatened Pak...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

International rebuke to Pakistan on terrorism, after India Iran also threatened Pak Army

 आतंकवाद पर पाकिस्तान को इंटरनेशनल फटकार, भारत के बाद ईरान ने भी पाक सेना को दी धमकी

जी हां सही सुन रहे हैं आप…ईरान ने ही पाकिस्तान को फटकार लगाई है…वो भी आतंकवाद को लेकर…अब आप सोच रहे होंगे कि जिस ईरान के साथ मिलकर पाकिस्तान हमास का साथ देने का वादा कर रहा था…इजरायल की खिलाफत कर रहा था उसे ईरान ने ही क्यों फटकार लगाई…तो हम आपको बताते हैं कि क्या है आतंक को पनाह देने वालों के बीच की आतंकी जुगलबंदी…

आतंकियों को पनाह देने वाले ईरान और पाकिस्तान जैसे देश ये भूल जाते हैं कि आतंकी किसी के सगे नहीं होते…कभी ना कभी आप भी इनके हमले का शिकार हो सकते हैं…कुछ ऐसा ही हुआ ईरान के साथ…ईरान में सिस्तान के रास्क जिले में 15 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय पर हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया था…इस हमले में 11 पुलिस अधिकारियों की जान चली गई थी जिसकी जिम्मेदारी जैश अल-अदल ने ली है…ईरान का कहना है कि ये हमलावर पाकिस्तान से ईरान में घुसे थे और इनका इरादा इससे भी बड़े हमले को अंजाम देने का था…ईरान ने इसे सीमाओं की सुरक्षा में पाकिस्तान की असफलता कहा है…लेकिन ईरान को ये समझना चाहिए पाकिस्तान तो आतंकियों का सगा है…वो तो हर आतंकी को अपनी सीमा से कहीं भी आने जाने की छूट देता है…भारत के साथ-साथ ईरान में अब पाकिस्तानी सीमा से आतंकी दाखिल हो रहे हैं तो इसमें नई बात क्या…

ईरान के गृहमंत्री अहमद वाहिदी ने सिस्तान-बलूचिस्तान में उस पुलिस स्टेशन और आसपास के इलाके का दौरा किया जहां हमला हुआ था…जमीनी हालात का जायजा लेने के बाद वाहिदी ने पाकिस्तान पर गुस्सा निकाला…उन्होंने कहा लगातार ऐसे मामले देखने को मिले हैं जब हमारी जमीन पर हमला करने वाले पाकिस्तान के रास्ते पहुंचे…हम उम्मीद करते हैं कि हमारे पड़ोसियों का अपनी सीमाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए और सतर्कता बरतनी चाहिए…सिर्फ बॉर्डर ही नहीं पाकिस्तानी सरकार को पूरे देश में देखना चाहिए कि आतंकवादी समूह वहां ठिकाने स्थापित ना करें ताकि भविष्य में इस तरह के हमलों को रोका जा सके ये नसीहत देते समय ईरान ये भूल गया कि वो भी यही सब करता है दूसरे देशों के साथ और आज जब उसके खुद के हाथ जले तो तड़प उठा है…

Iran में 15 दिसंबर के हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है…ईरानी सुरक्षाबलों पर हाल के सालों में ये सबसे गंभीर हमला है…ईरानी गृहमंत्री के अलावा विदेश नीति समिति के सदस्य फिदाहुसैन मालिकी भी कह चुके हैं कि इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है…उन्होंने यहां तक कहा कि इस घटना के लिए हम पाकिस्तान को एक अपराधी की तरह देखते हैं क्योंकि पाकिस्तान की धरती पर ही इस तरह के सगंठन पनाह पा रहे हैं…पाकिस्तान को इस पर तुरंत रोक लगानी चाहिए…

Iran का सख्त रुख पाकिस्तान के लिए मुश्किल बढ़ाने वाला हो सकता है…पाकिस्तान पहले ही अपने दूसरे पड़ोसियों के साथ खराब रिश्तों का सामना कर रहा है…भारत के साथ उसकी तनातनी जगजाहिर है तो हाल के दिनों में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से भी उसकी ठनी हुई है…TTP पर कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की सरकार और अफगान तालिबान के रिश्ते तल्ख हुए हैं…अब ईरान ने भी उसे बेहद कड़ी चेतावनी दे दी है… 

 #iran #pakistan #terrorism #war #india #2024 #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon