Lalan Singh rejected the news of resignation… Will remain JDU President, Nitish avoided the question of joining NDA
ललन सिंह ने इस्तीफे की खबरों को खारिज किया… JDU अध्यक्ष बने रहेंगे, नीतीश ने NDA में शामिल होने का सवाल टाला
जनता दल यूनाइटेड में इन दिनों कलह की खबरें आ रही है… जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष Lalan Singh ने इस्तीफे की खबर को खारिज कर दिया है.. दिल्ली में उन्होंने कहा कि जेडीयू एक है, एक रहेगी.. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ललन सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने की खबरों को गलत बताया… गुरुवार को जब सीएम से ये पूछा गया है कि ये चर्चा है कि आप एनडीए में जा सकते हैं तो इस सवाल को वे टाल गए… दिल्ली के जदयू ऑफिस में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष Lalan Singh के साथ सीएम नीतीश कुमार पहुंचे। करीब आधे घंटे चली बैठक में एकजुटता दिखाने की कोशिश की गई। बैठक में सीएम नीतीश के साथ Lalan Singh, मंत्री संजय झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी समेत पार्टी के सभी सीनियर पदाधिकारी मौजूद थे… बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को 11.30 बजे होगी.. इसके बाद 3.30 बजे पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। वहां जो प्रस्ताव आएंगे, जिसपर चर्चा होगी। आज हुई बैठक में सभी अधिकारी सिर्फ एक दूसरे से मिले। बैठक में CM नीतीश ने पार्टी और गठबंधन को मजबूत करने का संदेश दिया… इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को पटना में कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब कुछ ही दिन के मेहमान हैं। वो मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे.. लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है, पहला चक्रव्यूह- अवध बिहारी को स्पीकर बनाना। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं, ये कुछ दिन के मेहमान हैं.. लालू जी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे… उन्होंने कहा कि उनके पास एक रास्ता यही है कि वह तेजस्वी को सीएम बना दें और दूसरा-JDU का RJD के साथ विलय कर दें। यही दो रास्ता है अगर नहीं माने तो उनका जाना तय है..
दरअसल, पिछले दो दिनों से चर्चा तेज थी कि 28-29 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय बैठक में पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष तय होगा.. ललन सिंह पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं.. हालांकि, पार्टी के नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा था कि ललन के इस्तीफे की खबर सिर्फ अफवाह है। महागठबंधन एकजुट है। कोई कंफ्यूजन नहीं है। हां, भाजपा कंफ्यूजन फैला रही है…हालांकि, दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक 19 दिसंबर को थी। बैठक के बाद से ही ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने की चर्चा तेज चल रही है। बैठक के अगले दिन नीतीश कुमार सिंह लौट आए थे, लेकिन ललन सिंह दूसरे दिन आए। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी दूसरे दिन ही आए थे। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह में सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरें बाहर आने लगीं… नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय अरुण जेटली की राजकीय जयंती समारोह में शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भी ललन के इस्तीफे की खबर को खारिज किया। उन्होंने कहा कि हर पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करती है.. हमने भी ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित की थी.. आपको बता दें कि 6 अगस्त 2022 जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी छोड़ी थी. फिर जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश का साथ छोड़कर अलग पार्टी बना ली थी, जबकि आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे… अब जेडीयू में मची ये खींचतान कब खत्म होगी ये वक्त के साथ ही पता चलेगा…
#INDIAalliance #lalansingh #JDU #nitishkumar #NDA #indiangov #india #2024 #airrnews