Turkish President Erdogan lashed out at Israel, calling Netanyahu a war criminal

HomePoliticsTurkish President Erdogan lashed out at Israel, calling Netanyahu a war criminal

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Turkish President Erdogan lashed out at Israel, called Netanyahu a war criminal

इजरायल पर बरसे तुर्किये के राष्ट्रपति Erdogan , नेतन्याहू को बताया वॉर क्रिमिनल

करीब ढाई महीने से जारी जंग में जहां एक ओर सुपर पावर अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है वहीं हमास के समर्थन में भी तुर्किए जैसे देश हैं…हमास का बचाव कर रहे हैं…उनकी तरफदारी कर रहे हैं…और मौका मिलने पर हमास की मदद करने से भी नहीं चूकेंगे…मौत बांटने वाले हमास को मदद के पीछे की क्या है असल कहानी…उसपर हमारी ये खास रिपोर्ट

7 अक्टूबर को हमास की ओर से किए गए हमले के बाद इजरायल का पलटवार देखकर हमास के साथ-साथ उसका समर्थन करने वाले भी सकते में हैं…बार-बार इजरयाल को युद्ध रोकने की हिदायत के साथ सभी मुस्लिम देशों के एकजुट होने की धमकी भी दे रहे हैं…तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप Erdogan ने एक बार फिर हमास का बचाव करते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को वॉर क्रिमिनल यानि युद्ध अपराधी बताया है…Erdogan ने कहा कि इजराइल और हमास की जंग खत्म होने के बाद नेतन्याहू पर वॉर क्राइम्स के लिए केस चलना चाहिए…उन्होंने यूगोस्लाविया के पूर्व राष्ट्रपति मिलोसेविक की मिसाल देते हुए कहा कि जिस तरह मिलोसेविक पर युद्ध अपराध का केस चलाया गया था वही सलूक नेतन्याहू के साथ भी होना चाहिए…यानि साफ है हमास पर पलटवार का दर्द तुर्किए को भी हो रहा है…

इस्तांबुल में ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक काउंसिल की मीटिंग में एर्दोगन ने हमास का एक बार फिर बचाव किया और उसे हक के लिए लड़ने वाला संगठन बताया…नेतन्याहू को एर्दोगन ने कसाई और नरसंहार करने वाला मुजरिम बताया…

एर्दोगन ने कहा कि इजराइल गाजा में मासूम लोगों के कत्ल का गुनहगार है और उसे मानवता पर बातचीत करने का कोई हक नहीं है…उन्होंने ये भी कहा कि तुर्किये पहले भी फिलिस्तीन और गाजा की मदद करता रहा है और हम आगे भी यही करेंगे…इस्लामिक देशों को इस मामले में सख्त रुख अपनाना चाहिए…ऐसा कहते हुए एर्दोगन 7 अक्टूबर को हुए उस नरसंहार को भूल गए जो हमास ने इजरायल में घुसकर किया था…जिसकी तस्वीरें आज भी मानवता को डरा रही हैं…

एर्दोगन ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्य देशों पर भी तंज कसा…कहा कि ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका दोहरा रवैया अपना रहे हैं…पिछले महीने भी NATO देशों के अहम सदस्य तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन ने इजराइल पर हमला करने वाले फिलिस्तीनी संगठन हमास का बचाव किया था…एर्दोगन ने पार्टी सांसदों से मुलाकात के दौरान कहा था कि मैं इजराइल नहीं जाऊंगा…हमास आतंकी संगठन नहीं है…इसके मेंबर्स आजादी की जंग में हिस्सा लेने वाले मुजाहिदीन हैं…ये अपनी जमीन और नागरिकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं…हम आम नागरिकों पर हमलों के खिलाफ हैं भले ही वो इजराइली क्यों न हों…

पिछले महीने तुर्किये में इजराइल का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी अडाना प्रांत में स्थित एक एयरबेस में घुस गए थे…तब यहां अमेरिकी सैनिक मौजूद थे…पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए टीयर गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था… तुर्किये जंग को लेकर इजराइल का विरोध कर रहा है…वहीं, अमेरिका जंग की शुरुआत से ही इजराइल का सपोर्ट कर रहा है…

#erdogan #turkish #netanyahu #2023 #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon