Other terrorists are continuously helping Hamas, the war is not ending

HomeCurrent AffairsOther terrorists are continuously helping Hamas, the war is not ending

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Other terrorists are continuously helping Hamas, the war is not ending

 दूसरे आतंकी लगातार कर रहे हैं हमास की मदद, नहीं खत्म होने वाली जंग

हमास की ओर से किए नरसंहार के बाद से इजरायल जिस तरह पलटवार कर रहा है उसे देखकर दूसरे आतंकी संगठन भी हिल गए हैं…सभी आतंकी संगठन एकजुट होकर हमास की हिमायत में खड़े हो गए हैं…इतना ही नहीं आतंकियों की फौज हमास आने को तैयार है…इजरयाल के खिलाफ मोर्चा भी लेने को तैयार है…इजरायल के पलटवार के बाद से दुनिया में आतंकियों की दोस्ती का नया चैप्टर शुरू हो गया है…

इजराइल-हमास war धीरे-धीरे दूसरे इलाकों में भी फैलती जा रही है…जब से ये युद्ध शुरू हुआ है तब से ही यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल को निशाना बनाना शुरू कर दिया है…हमास पर हमले के कुछ दिन बाद से ही हूती विद्रोहियों ने इजरायल की ओर मिसाइलें दागना शुरू कर दिया है…जिसे अमेरिका ने नाकाम कर दिया…इजरायल के चारो ओर अमेरिकी वॉरशिप ढाल बनकर खड़े हुए हैं…ऐसे में जब कई बार अमेरिका ने हूती की ओर से किए गए हमले नाकाम कर दिए तब हूती विद्रेहियों ने इजरायल के पास खड़े या इजरायल की ओर जा रहे अमेरिकी वॉरशिप को निशाना बना शुरू कर दिया…लाल सागर में इजराइली जहाजों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला…पिछले हमलों में नाकाम हुए हूती विद्रोहियों ने इस बार तो 5 घंटे तक लगातार अटैक किया…

हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में 3 जहाजों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया…इनमें से 2 इजराइल के जहाज बताए जा रहे हैं…इनका नाम यूनिटी एक्सपलोरेर और नंबर नाइन है…इसके अलावा यमन के होदायदा पोर्ट से 101 किलोमीटर दूर एक शिप कंटेनर को भी नुकसान पहुंचने की खबर है…वहीं अमेरिका ने कहा है कि उसने लाल सागर में अपने युद्धपोत पर अटैक करने जा रहे 3 ड्रोन्स को मार गिराया…हूती विद्रोहियों की तरफ से किए गए हमले लगभग 5 घंटे तक जारी रहे…ये सुबह 10 बजे शुरू हुए थे…पिछले महीने हूती विद्रोहियों ने एक जहाज को हाइजैक कर लिया था जो तुर्किये से भारत आ रहा था…हूतियों का कहना है कि वो इजराइली जहाजों पर हमले जारी रखेंगे…

यमन के हूती विद्रोहियों के गुस्से की वजह है हमास पर इजरायल की ओर से किया जा रहा हमला…इजराइली डिफेंस फोर्सेस के मुताबिक war शुरू होने से अब तक इजराइल ने गाजा में 15 हजार हवाई हमले किए हैं… वहीं हमास ने कहा है कि गाजा में मरने वालों का आंकड़ा 20 हज़ार तक पहुंच गया है…हमास के वो तमाम कमांडर मारे गए हैं जिन्होंने 7 अक्चूबर को इजरायल में हुए हमले को लीड किया था…

उत्तरी गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चलाने के बाद अब इजराइली सेना दक्षिणी गाजा में आतंकियों को सफाया कर रही है…इजराइल की घरेलू खुफिया एजेंसी रोनेन बार ने अपने देशवासियों के साथ-साथ पूरी दुनिया से वादा किया है कि वो लेबनान, तुर्किये से लेकर कतर तक हमास को ढूंढ़कर मारेगी…चाहे इसमें कितने ही साल लगें..इस बीच लेबनान की तरफ से इजराइली शहरों पर हमले बढ़ गए हैं…अब वहां से एंटी टैंक मिसाइलें दागी जा रही हैं…इनमें कुछ इजराइली सैनिक घायल भी हुए हैं…यानि दूसरे आतंकी संगठन भी हमास की मदद के लिए इजरायल को निशाना बना रहे हैं…

#terrorists #hamas #war #israel #america #yemen #northgaza #turkey #soldiers #india #2023 #airrnews

https://youtu.be/AUUE02rf3k0
RATE NOW
wpChatIcon