Delhi’s Big Move: MLA Fund Doubled – Public Welfare or Political Strategy?

HomeCurrent AffairsDelhi’s Big Move: MLA Fund Doubled - Public Welfare or Political Strategy?

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Delhi’s Big Move: MLA Fund Doubled – Public Welfare or Political Strategy?

दिल्ली का बड़ा कदम: MLA Fund दोगुनी – लोक कल्याण या राजनीतिक रणनीति?

दिल्ली सरकार ने विधायक निधि को दोगुना कर दिया है। अब विधायकों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे।

यह फैसला शुक्रवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन लिया गया। विधायकों को अपने क्षेत्रों के विकास के लिए अधिक पैसे खर्च करने की आजादी मिलेगी। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर लिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार का विधायक निधि को बढ़ाने के इस फैसले पर भाजपा और कांग्रेस ने इसकी तीखी आलोचना की है।  बीजेपी ने इसे विधायकों को खरीदने का प्रयास बताया है। कांग्रेस ने इसे जनता को धोखा देने का तरीका कहा है।

दिल्ली की आम सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में विधायक निधि से कुल 2,800 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें से 1,400 करोड़ रुपये शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क, पार्क, मोहल्ला क्लिनिक और आवास जैसे क्षेत्रों में लगाए गए हैं। जिससे दिल्ली की जनता को भरी राहत मिली है। 

वैसे आपको बता दे कि दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 62 में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। बीजेपी के 8 और कांग्रेस के कोई भी विधायक नहीं हैं। आम आदमी पार्टी ने पिछले चुनाव में 54.3 फीसदी वोट प्राप्त किए थे।अब विधायक निधि में बढ़ोतरी को आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावो में आम आदमी पार्टी ने अपनी लोकप्रियता को बनाए रखने की कोशिश की है।

धन्यवाद्।

#aamadmiparty #BJP #congress #election #2023 #MLA #loksabha #assembly #delhi #government #indiangov #india #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon