Haiti: A Nation Under the Siege of Gangs
हैती: गिरोहों की घेराबंदी के तहत एक राष्ट्र
“Haiti की गलियों में गैंगों की हिंसा ने अपना खौफ फैला दिया है , ऐसा डर जिसकी वजह से लाखों लोगो ने अपने घरो से विस्थापित होना मंजूर किया। फिरौती ,अपहरण , हत्या और लूटमार को जहां गैंगों ने अपना बिज़नेस बना लिया है।
आज की इस वीडियो में हम सब मिलकर Haiti के संघर्ष और उसके नागरिकों की कठिनाइयों को समझने का प्रयास करें।”
Haiti, कैरेबियन का एक द्वीप देश,आज तक के अपने इतिहास के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। आये दिन होने वाली गैंग वार ने देश को अपने आगोश में ले लिया है, जिसका प्रभाव देश की राजधानी से लेकर जन साधारण तक फैल गया है।
हेती का बास-आर्टिबोनाइट क्षेत्र, जो राजधानी के उत्तर में स्थित है और जहां से चावल और बाकि अन्य अनाजों की खेती होती है , वहां हिंसा ने अपने पैर जमा लिए हैं। यहां के शक्तिशाली अपराधी गुटों में सबसे शक्तिशाली दल “जी-पेप” के गुंडों ने अपना प्रभुत्व सब जगह बढ़ा दिया है , जिससे यह साफ़ संकेत मिलता है कि “जी-पेप” अब हेती में अपना प्रभाव बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है ।
आपको बता दे की , इन गैंगों ने राइफल और पिस्टल के साथ हमले किए, घरों को जलाया, सिंचाई प्रणाली पर हमले किए, फसलों ,पशुओ की चोरी के साथ साथ किसानों से भी खेतों तक पहुंचने के लिए उनसे “फिरौती ” की मांग की। इसके अलावा यहाँ पर फिरौती ना देने पर अपहरण और यातना देना भी आम हैं। ये सभी गैंगें अब सभी क्षेत्रो पर चाहे वो कृषि हो , यातायात हो , स्कूल हो , अस्पताल हो या फिर आवासीय हर स्थान पर हमले कर रही हैं और लोगों की बड़ी संख्या में अपहरण , महिलाओं और यहां तक कि छोटे बच्चों के साथ गैंग रेप भी कर रही हैं।
देश में बिगड़ती हुई स्थिति पर हैती की सरकार ने समाधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय समूहों से सहायता की मांग की थी, जिसे सिर्फ संयुक्त राष्ट्र ने मंजूरी दी थी, लेकिन अब तक वह सहायता प्रदान नहीं की गई है। इसके अलावा, हैती की सरकार ने अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ भाषण के ,कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
अगर आपको ये लगता है की हेती की बदहाल स्थिति से वैश्विक स्टार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा तो आप गलत है , इस संकट का प्रभाव विश्व पर भी पड़ रहा है। हैती के लोग अपने देश से पलायन कर रहे हैं, जिससे अन्य सीमावर्ती देशों पर शरणार्थी संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, हैती के खाद्य संकट ने अंतर्राष्ट्रीय खाद्य बाजार पर भी प्रभाव डाला है।
अगर हैती की सरकार चाहे तो इस समस्या का समाधान किया जा सकता है इसके लिए उसे अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भी हैती में स्थिति को सुधारने में मदद करनी चाहिए। आपको बता दे की हेती में आतंक फैलाने वाली ये गैंग इनका उदय होना भी बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाला है। G9 नाम का गैंग जिसे जिमी चेरिजियर कहते है को किसी पूर्व अपराधी ने नहीं बल्कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी जिसे बारबेक्यू कहते है ने अपनी सुरक्षा प्रशासन में अपनी पहुंच और प्रभाव का इस्तेमाल करके जेलों में बंद हुए केदियो को धीरे धीरे अपने प्रभाव में लेकर बाद में इस गैंग को बनाया।
इसके बाद जी -पेप नाम का गैंग है जो खुद को बारबेक्यू के दमन से आम जनता को बचाने के लिए काम करता है। ऐसा नहीं है की जी – पेप ही लोगो की इन अत्याचारी गैंग बारबेक्यू से बचाने के लिए लगा हुआ है बल्कि दूसरे गिरोह भी है जो इस काम में लगे है इसमें 400 मावेज़ों नाम का गैंग भी आता है जो हेती के सबसे ज्यादा क्षेत्र में प्रभावी है, जो मुख्य रूप से गांथियर, तबर्रे और पोर्ट-ऑ-प्रिंस के पेटियोंविल में सक्रीय है । इस गैंग ने अपने आप को “जनता की सेना” के रूप में पेश किया है, जो देश के गरीब और वंचित लोगों के अधिकारों की रक्षा करता है।
कहने को एक अत्याचारी है और बाकि अन्य उन अत्याचारों की उपज बनकर सामने आये है लेकिन बाद में इन सभी गैंगों ने हैती की सुरक्षा स्थिति को बहुत ज्यादा ही बिगाड़ दिया है, इसी का परिणाम है की देश में कानून और व्यवस्था का पतन हो गया है।
आज की इस वीडियो के माध्यम से, हमने हैती की वर्तमान स्थिति को समझाने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि इससे आपको हैती के मौजूदा हालत को समझने में सहायता मिली होगी ।
धन्यवाद।
#Haiti #GangViolence #G-Pep #Barbecue #400Mawozo #Kidnapping #Ransom #RefugeeCrisis #FoodCrisis #InternationalAid #Caribbean #law #business #order #atrocities #Ransom #kidnapping #murder #robbery #rifle #pistol #g-pep #crime #india #airrnews

