Even a bird cannot kill under the protection of an eccentric, what is special?

    0
    54

    Even a bird cannot kill under the protection of an eccentric, what is special?

    सनकी की सुरक्षा में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, क्या होता है खास?

    उत्‍तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन की तरफ से एक के बाद एक लगातार परमाणु परीक्षण किए जा रहे हैं। किम जोंग उन ने कसम खाई है कि वह उत्‍तर कोरिया को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाकर रहेंगे…पूरी दुनिया को खत्म करने की ताकत हासिल करके रहेंगे…किम जोंग उन जहां एक ओर पूरी दुनिया को पल भर में खाक करने का दम भरता है वहीं दूसरी ओर अपनी सुरक्षा को लेकर एकदम चौकस रहता है…जितना वो पूरी दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो रहा है उतना ही वो अपनी सुरक्षा को लेकर डरा रहता है…अपनी जान का खतरा रहता है…आइए आपको बताते हैं किम जोंग उन की सुरक्षा स्टाइल और उसको सुरक्षा देने वाली टीम की खासित क्या है…

    ब्लैक सूट-बूट वाले ये कमांडो अपने नेता किम के चारों ओर एक गोल घेरा बनाकर चलते हैं… ये 360 डिग्री से लोगों पर नजर रखते हैं… तीन से पांच बॉडीगार्ड किम के आगे-आगे चलते हैं या यूं कहें उनसे पहले आगे बढ़ते हैं…वहीं किम के अगल-बगल 4 से 6 बॉडीगार्ड रहते हैं यानि उनके दाएं और बाएं तरफ दो से तीन बॉडीगार्ड होते हैं जबकि काफिले के पीछे की ओर चार से पांच बॉडीगार्ड तैनात रहते हैं…जैसे ही किम की गाड़ी की रफ्तार धीमी हो जाती है काले लिबास वाले ये ब्लैक कमांडो रहस्यमयी तरीके से वहां दिखाई देने लगते हैं…कहते हैं कि किम की सिक्योरिटी इतनी टाइट होती है कि हवा भी सुरक्षा घेरा पार कर गुजर नहीं सकती….

    विदेश दौरे पर किम का ड्राइवर लिनन या लेदर के दस्ताने पहनता है ताकि गाड़ी पर  नियंत्रण बना रहे…इतना ही नहीं.. ड्राइवर हर वक्त.. कान में ईयरपीस पहनते हैं ताकि उन्हें सूचनाएं मिलती रहे…कपड़े पर विशेष पिन और बैज लगे होते हैं.. इतना ही नहीं पुष्टि के लिए विशेष कोड में उन्हें बातें भी करनी होती है….

    किम की protection मे दूसरा और तीसरा घेरा गार्ड कमांड का होता है.. इनका काम उस जगह की जांच करनी होती है, जहां किम जाते हैं…ये सभी किम के लिए विशेष फ़ोन लाइन की व्यवस्था करते हैं. साथ ही सनकी के इस्तेमाल के लिए खास कम्प्यूटर का भी इंतज़ाम करते हैं…किम क्या खाएंगे, क्या पीएंगे, यहां तक की सिगरेट का भी इंतज़ाम उन्हें करना होता है… 

    नॉर्थ कोरिया के इस सनकी तानाशाह… किम जोंग उन की सुरक्षा ऐसी है…जो दुनिया के किसी दूसरे नेता को दी जाती है… इसका अंदाजा आप इससे ही लगा सकते है कि सिगरेट पीने के शौकीन किम के स्मोक करने के बाद ये गार्ड सिगरेट बट भी वहां नहीं छोड़ते…ताकि किम के DNA सैंपल किसी गलत हाथ में न चले जाएं…कोई उनका क्लोन ना तैयार कर ले…गार्ड कमांड उन सभी रास्तों को आधा मील तक protection रखते हैं जहां से किम जोंग-उन गुजरते हैं…यही वजह है कि लाख कोशिशों के बाद भी…साजिशों के बाद भी…इन गार्ड्स की बदौलत आजतक कोई इस सनकी तानाशाह का बाल बांका नहीं कर पाया…

    #kim #security #war #usa #china #Politics #Northkorea #protection #india #airrnews

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here