Israel has big hopes for India to defeat Hamas
Hamas defeat के लिए इजरायल को भारत से बड़ी उम्मीद
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दो महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला है…पल भर में हमास को खाक करने का दम रखने वाला इजरयाल फूंख-फूंक कर कदम रख रहा है वहीं हमास के लड़ाके अभी भी गाजापट्टी में सांस ले रहे हैं…इन दोनों के पीछे का कारण एक ही है…बंधक…7 अक्टूबर को जिन बंधकों को हमास गाजा पट्टी लाया था उन्हीं की आड़ में अभी भी इजरयाल को परास्त करने की प्लानिंग बना रहा है और इन्हीं बंधकों को बचाने के लिए इजरायल युद्ध विराम तक के लिए भी राजी हो गया…
इजरयाल ने खुले आम ऐलान किया है कि उसकी ये लड़ाई आतंक के खिलाफ है जो पूरी दुनिया के लिए घातक है…इजरायल पूरी दुनिया से इस युद्ध में साथ देने की गुहार लगा रहा है…हमास के आतंकियों पर बैन लगाने की बात कर रहा है…इस लिस्ट में भारत भी शामिल है…इजरायल की मांग है कि भारत हमास को आतंकी संगठन घोषित करते हुए उसपर बैन लगाए…
भारत में इजराइली एम्बेसी के बयान के मुताबिक हमने लश्कर-ए-तैयबा यानि LeT पर बैन अपनी तरफ से लगाया है…भारत सरकार ने इसकी मांग नहीं की थी…इसके लिए जरूरी प्रोसेस फॉलो किया गया है…अब लश्कर-ए-तैयबा बतौर आतंकी संगठन हमारी बैन लिस्ट में शामिल है तो भारत भी हमास जैसे आतंकी संगठन पर बैन लगाए…
मुंबई में हुए हमले के बाद भारत ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित करते हुए उसपर बैन लगा दिया था…26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने दुनिया को हिला दिया था…समुद्र के रास्ते देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दाखिल हुए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने 164 बेगुनाहों को मार डाला था…इस में कुछ इजराइली और अमेरिकी नागरिक भी मारे गए थे…इसी का हवाला देते हुए इजरायल ने भी लश्कर-ए-तैयबा को बैन लिस्ट में शामिल कर दिया था…और अब जब इस हमले के 15 साल पूरे हो चुके हैं तब इजरायल भी भारत से हमास पर बैन की उम्मीद कर रहा है…
इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा पर बैन लगा चुका है…अमेरिका और UN इस टेरर ग्रुप को पहले ही बैन कर चुके हैं…इजराइल इस वक्त आतंकी संगठन हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा है और चाहता है कि भारत सरकार भी हमास को बैन करे…इजराइली सरकार चाहती है कि भारत भी हमास को आतंकी संगठन घोषित करे जो अब तक ये नहीं हो सका है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर को हमास की ओर से इजरयाल पर किए गए हमले को आतंकी हमला करार देते हुए इनकी निंदा की थी…विदेश मंत्रालय के बयान में भी यही शब्द इस्तेमाल किए गए थे…
भारत में क्रॉस बॉर्डर टेरेरिज्म को पाकिस्तान से सपोर्ट मिलता है…दूसरी तरफ इजराइल सरकार दुनिया में फैले आतंकवाद के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराती है…भारत का यही नजरिया पाकिस्तान को लेकर है….इजराइली एम्बेसी के बयान के मुताबिक- भारत की तरह इजराइल भी देश के अंदर और बाहर टेरर एक्टिविटीज में शामिल ऑर्गनाइजेशन्स को बैन लिस्ट में शामिल करता है…जिन्हें UN सिक्योरिटी काउंसिल और अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी आतंकी संगठन घोषित किया है…
#israel #hamas #let #terrorism #india #airrnews

