Commando Surendra Singh: The Hero of 26/11 Mumbai Attacks – An Exclusive Interview on AIRR News

    0
    77

    Commando Surendra Singh: The Hero of 26/11 Mumbai Attacks – An Exclusive Interview on AIRR News

    Commando Surendra Singh: 26/11 मुंबई हमलों के नायक – एआईआरआर न्यूज़ पर एक विशेष साक्षात्कार

    आज है 26 -11 -2023 , और आज ही के दिन देश पर हुआ था, एक ऐसा आतंकवादी हमला, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। 

    ना ही भुलाया जा सकता, उन वीरो का बलिदान और शौर्य। 

    वो साल था 2008  जब मुंबई के छत्रपति शिवाजी स्टेशन , नरीमन हाउस , ओबेरॉय होटल के साथ साथ ताज होटल में पकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने मुंबई को दहलाने की साजिश की , जिसमे 166  निर्दोष नागरिको की हत्या की और हज़ारो लोगो को अपने हमलो से घायल कर दिया था जिसका दर्द आज भी भुलाया नहीं जा सकता है। 

    उस मुंबई आतंकवादी हमले में सैकड़ो निर्दोष लोगो की जान बचाने के लिए ,  खुद की जान की परवाह ना करते हुए ,जख्मी हालत में गोलियों से घायल होने के बाद भी आतंकवादियों को मौत के घात उतारने वाले , माँ भारती के वीर सपूत , कमांडो सुरेंद्र सिंह का नाम , आज भी लोगो के  दिलो में राज करता है।  उनका शौर्य आज भी भुलाये नहीं भूलता है , और आज की इस खास वीडियो में हम आपकी मुलाक़ात  कराएँगे कमांडो सुरेंद्र सिंह जी से। 

    आज उन्ही की जुबानी जानेगे मुंबई ताज होटल पे हुए हमले और जिन्दा पकडे गए आतंकवादी कसाब की कहानी। 

    तो ये थे हमारे साथ कमांडो सुरेंद्र सिंह , जिनका जीवन हम सब के लिए आज भी प्रेरणा बना हुआ है।  हर माता -पिता , भाई -बहन सबका एक ही सपना है की उनका भी एक कमांडो सुरेंद्र सिंह जैसा सपूत , भाई , हो जो देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने के लिए तैयार हो। 

    AIRR न्यूज़ के साथ आज हम 2008 में हुए भयानक 26/11 मुंबई हमलों की 15वीं बरसी मना रहे हैं। हम आपके सामने ला रहे हैं कमांडो सुरेंद्र सिंह जी के साथ एक विशेष साक्षात्कार, जिन्होंने हमले के दौरान सैकड़ों लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी दिखाई। उन्होंने घायल होने के बावजूद आतंकवादियों से लड़ते रहे और आतंकवादी कसाब को जिंदा पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी साहस और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

    दोस्तों आशा हैंआपको हमारी ये खास पेशकश पसंद आयी होगी। 

    #CommandoSurendraSingh #MumbaiAttacks #AIRRNews #RealHeroes #IndianCommando #TajHotelAttack #26/11#कमांडोसुरेंद्रसिंह #मुंबईहमले #AIRRन्यूज़ #असलीहीरो #भारतीयकमांडो #ताजहोटलहमला #26/11 #india #airrnews

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here