Super arms dealer, changed the world order

    0
    56

    Super arms dealer, changed the world order

      हथियारों का सुपर सौदागर, बदल दिया world order

    20 महीने से चल रहा रूस-यूक्रेन वॉर दुनिया को डरा रहा है…पुतिन महाशक्तिशाली हथियारों से लैस हैं लेकिन यूक्रेनी सेना  पश्चिमी हथियारों से लगातार पुतिन को चौंका रही है…ना तो जेलेंस्की शांति की बात को तैयार हैं और ना ही पुतिन…वॉर इस मोड़ पर जा पहुंचा है कि इसका कहीं अंत ही नज़र नहीं आ रहा है…

    एक तरफ रूस परमाणु हमले की धमकी दे रहा है तो दूसरी तरफ अमेरिका यूक्रेन को हथियार मुहैया करा रहा है…जंग को और जानलेवा बना रहा है…रूस-यूक्रेन एक दूसरे पर विध्वंसक हथियारों से हमला कर रहे हैं…हथियारों से निकलने वाले बारूद से पूरा आसमान भर गया है…जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया है…

    जंग के मैदान में यूक्रेन रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है तो इसके पीछे उसे मिल रहा सुपर सपोर्ट है…अमेरिका-ब्रिटेन और नाटो समेत 54 देश लगातार यूक्रेन को खतरनाक हथियार दे रहे हैं जिसके दम पर अब जेलेंस्की जंगी ज्वाला को भड़का रहे हैं…इतना ही नहीं जेलेंस्की के ड्रोन पुतिन के घर पर भी हमला कर रहे हैं…

    आए दिन हथियारों की बड़ी खेप अमेरिका से यूक्रेन पहुंच रही है…जिसमें FIM-92 स्टिंगर, जैवलिन और SM-6 जैसी मिसाइल्स और आर्टिलरी शेल्स शामिल हैं…FIM-92 स्टिंगर और जैवलिन मिसाइल्स यूक्रेन के लिए वरदान साबित हो रही हैं…जो पुतिन को परेशान कर रही हैं…क्योंकि रूस पर ये हथियार कहर बरपा रहे हैं…

    स्टिंगर और जेवलिन का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है…इन्हें कंधे पर उठाए जा सकने वाले लॉन्चर की मदद से चलाया जा सकता है…किसी भी गाड़ी पर लॉन्चर माउंट किया जा सकता है…यही नहीं इनका इस्तेमाल फाइटर जेट्स और अटैक हेलीकॉप्टर्स में भी होता है…इसके अलावा अमेरिका ने बड़ी संख्या में आर्टिलरी शेल्स यूक्रेन को भेजे हैं…तोप के ये गोले किसी भी जंग में सेना का सबसे बड़ा हथियार होते हैं…इनका इस्तेमाल टैंक, व्हीकल माउंटेड आर्टिलरी यूनिट से लेकर खींचे जाने वाली तोपों में होता है…

    अमेरिका सिर्फ यूक्रेन को ही मजबूत  नहीं कर रहा…बल्कि रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए इसी साल अमेरिका ने पुतिन के पड़ोसी पोलैंड को 10 अरब डॉलर तक के हाईटेक हथियार बेचने का फैसला लिया है…10 अरब डॉलर के सौदे में पोलैंड को लंबी दूरी की मिसाइलों, रॉकेटों और लॉन्चर दिए जाएंगे…इतनी ही नहीं अमेरिका ने हाल में ही लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया को अपने देश में बने हथियारों को यूक्रेन भेजने की मंजूरी दी थी…इस मंजूरी के तहत एस्टोनिया जेवलिन एंटी टैंक मिसाइलों को यूक्रेन को सौंपेगा…वहीं लिथुआनिया स्ट्रिंगर मिसाइलों को यूक्रेन भेजने की तैयारी में है…अमेरिका यूक्रेन को लगातार हथियार सप्लाई कर रहा है…इसी के चलते जेलेंस्की का हौंसला और पुतिन का पारा सातवें आसमान पर है…इसके अलावा अमेरिका उन देशों को भी बारूद के ढेर में बदल रहा है जो भविष्य में उसके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं…यूक्रेन समेत दुनिया के कई देशों को अमेरिका की ये मदद पुतिन के गुस्से को भड़का रही है जो दुनिया की शांति के लिए बड़ा खतरा साबित हो रही है…

    #ukrain #russia #america #wardeal #arms #airrnews

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here