This woman extracts 6 liters of breast milk every day, her name is registered in the Guinness Book of World Records.

HomeBlogThis woman extracts 6 liters of breast milk every day, her name...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

हर रोज 6 Breast milk मिल्क निकालती है यह महिला, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में नाम है दर्ज

यह बात हम सभी जानते हैं कि 6 महीने तक के शिशुओं के लिए मां का दूध अमृत समान होता है। मां के दूध में पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा मौजूद होती है, जो मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। आज हम आपको ऐसी मां के बारे में बताने जा रहे हैं जो दूसरे नवजात शिशुओं को अपना Breast milk दान कर चुकी हैं। इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

जी हां, दोस्तों अमेरिका निवासी इस महिला का नाम एलिजाबेथ एंडरसन है, जो वर्षों से दूसरे नवजात शिशुओं के लिए ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर रही हैं। हांलाकि मिसेज एंडरसन दो बच्चों की मां है, फिर भी वे उन तमाम प्रीमैच्योर बच्चों को जिन्दगी दे चुकी हैं। 

गिनीज बुक के मुताबिक एलिजाबेथ एंडरसन साल 2015 से 2018 के बीच तकरीबन 1600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क एक मिल्क बैंक को डोनेट कर चुकी हैं। यह किसी भी महिला के द्वारा पूरी दुनिया में एक मिसाल है, एंडरसन की यह कोशिश आज भी जारी है। 

एंडरसन के मुताबिक अपना ब्रेस्ट मिल्क सिर्फ उन्हीं बच्चों को डोनेट करती हैं, जिनकों इसकी ज्यादा जरूरत है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उन्हें यह आइडिया कहां से आया?  इस बारे में एंडरसन का कहना है कि पहले वह ज्यादातर दूध फें​क दिया करती थी। ऐसे में उन्होंने एक दिन सोचा कि इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो उन तमाम ​बच्चों की जिन्दगी बचाई जा सकती है, जिन्हें ब्रेस्ट मिल्क की सख्त जरूरत है।

एंडरसन कहती हैं कि वह उन लोगों को अपना ब्रेस्ट मिल्क देती हैं, जो मां अपने नवजात शिशु के लिए दूध चाहती हैं। यह बात सभी जानते हैं कि कुछ मां ऐसी होती हैं जिनको दूध नहीं बनता है, ऐसे में एंडसन उन्हें अपना ब्रेस्ट मिल्क देती हैं। एंडरसन कहती हैं कि चूंकि उनके पास देने के लिए पर्याप्त दूध है, लेकिन मैं हर बच्चे को फीडिंग नहीं करा सकती, इसलिए अपना ब्रेस्ट मिल्क डोनेट कर देती हूं।

ऐसे में जब एंडरसन की दूसरी बेटी हुई तब ठीक 7 दिन बाद ही उन्होंने अपना ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करना शुरू कर दिया। वह पंप के जरिए हर रोज 6 लीटर ब्रेस्ट मिल्क निकालती हैं और बोतल में पैक करके मिल्क बैंक को डोनेट कर देती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि किसी भी महिला में इतना सारा दूध कहां से बनता है? जी हां, दरअसल एलिजाबेथ एंडसन को हाइपरलैक्टेशन सिंड्रोम है, जिसकी वजह से उनमें ज्यादा दूध बनता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जब किसी महिला को खूब ज्यादा दूध बनता है, और एक समय ओवरफ्लो की स्थिति बन जाती है।

इस बारे में एलिजाबेथ कहती हैं कि उनके शरीर में प्रोलैक्टिन नामक हार्मोन ज्यादा मात्रा में बनता है, इससे दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ जाती है। यद्यपि यही एक कारण नहीं है, इतनी ज्यादा मात्रा में ब्रेस्ट मिल्क निकालने का, यदि आप अच्छे से पंप करना जानती हैं तो ज्यादा मात्रा में दूध निकाल सकती हैं।

#breastmilk  #GuinnessBookofWorldRecords  #ElizabethAnderson  #Milkbank  #donatebreastmilk

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon