Baba Venga’s prediction, will there be a world war?

    0
    62

     बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, क्या world war होकर रहेगा?

    दुनिया के हर कोने से युद्ध की तस्वीरें आ रही हैं…मानवता और इंसानियत को दरकिनार करते हुए लोग के दूसरे के खून के प्यासे हैं…तो क्या दुनिया तीसरे world war के मुहाने पर खड़ी है…इसको लेकर बुल्गारिया की बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी चर्चा में है…क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी और आजकल क्यों ये चर्चा में है…इस वीडियो में आज हम इसी पर चर्चा करेंगे…

    दुनिया में कोई युद्ध ना हो इसके शांति जरूरी है क्योंकि ये युद्ध का युग नहीं है…भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के कई मंचों पर इस बात को कह चुके है…क्योंकि हम सब शांति चाहते हैं…हमें आगे बढ़ना है…विकास करना है…इसमें सबसे बड़ा रोड़ा अगर कोई है तो वो है दुनिया के कई इलाकों में जल रही युद्ध की आग…जो इस साल और तेज़ हो गई है…

    बाबा वेंगा की मौत 11 अगस्त 1996 को हुई थी लेकिन उससे पहले उन्हेंने साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थी…जिसमें साल 2023 के लिए कई भविष्यवाणियां शामिल थीं…इसमें से कुछ सच साबित हो चुकी हैं और कुछ बाकी हैं…अगर ये भविष्यवाणियां सच हो गईं तो पूरी दुनिया में तबाही मच सकती है…बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार इस साल तीसरा world war हो सकता है जिसमें परमाणु हमला भी किया जा सकता है… 

    बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को रूस और यूक्रेन युद्ध से जोड़ा जा रहा है…जिसकी कहानी अब इजराइल और हमास के बीच ताजा हमलों की ओर मुड़ गई है….दावा ये भी किया जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है, जिसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हो सकता है…हालांकि यूक्रेन युद्ध के बीच रूस कई बार परमाणु बम दागने की चेतावनी जारी कर चुका है…

    बुल्गारिया की रहने वाली बाबा वेंगा आंखों से देख नहीं सकती थीं…12 साल की उम्र में ही उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी…कहा जाता है कि बाबा वेंगा को भविष्य दिखाई देता था…जिसके तहत उन्होंने कई भविष्यवाणियां की थी…बाबा वेंगा 2023 में एक बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विस्फोट की भविष्यवाणी की थी…इसकी वजह से पूरे एशिया में जहरीले बादल छा जाएंगे…शक्तिशाली सौर-तूफान की भी भविष्यवाणी की थी जो 2023 में पृथ्वी की जलवायु को बुरी तरह प्रभावित करेगा…

    कहा जाता है कि उनके द्वारा की हुई भविष्यवाणियों को कहीं लिखा नहीं गया था बल्कि इन भविष्यवाणियों को बाबा वेंगा ने अपने अनुयायियों को बताया था…जानकारी के मुताबिक उनकी 85 फीसदी भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं…साल 2023 के लिए बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियों में अब तक कई सच भी साबित हो चुकी हैं…इस साल तुर्किए में भयंकर भूंकप आया, अप्रैल-मई के महीने में बेमौसम बरसात हुई और सौर-सुनामी की भी भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी है…इसी के साथ बाबा वेंगा ने 2023 के लिए ग्रेटेस्ट मुस्लिम वॉर की भी भविष्यवाणी की है…यानि अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की मानें तो दुनिया इस साल के अंत तक तबाही की वो तस्वीरें देखेंगी जो मानवता को खाक कर देगी जिसकी शुरुआत world war से होगी…

     #babavenga #prediction #venga #woeldwar #war

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here