Will Russian President Putin rule the world…what does Baba Venga’s prophecy say?

    0
    58

      क्या रूसी राष्ट्रपति Putin करेंगे दुनिया पर राज…क्या कहती है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

    पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है क्योंकि युद्ध के एक नहीं कई मुहाने खुल गए हैं…रूस-यूक्रेन, आर्मेनिया-अजरबैजान, इजराइल-हमास जैसे मोर्चों से आ रही तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि ये लड़ाईयां सिर्फ और सिर्फ कब्जे को लेकर है…खुद को बड़ा दिखाने और सामने वाले को छोटा साबित करने के लिए मानवता के खिलाफ युद्ध लड़ा जा रहा है…इन सबके बीच बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी चर्चा में है…मैराथन युद्ध के बीच बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को मानें तो यूक्रेन से युद्ध के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर Putin दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बनने वाले हैं…रूस पूरी दुनिया पर राज करेगा…

    बुल्‍गारिया की भविष्‍यवक्‍ता बाबा वेंगा ने सालों पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूस को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी थी…अगर बाबा वेंगा ने ये भविष्यवाणी सच साबित हुई तो रूस भविष्य में दुनिया का बादशाह बनेगा, सालों तक राज करेगा वहीं पूरा यूरोप बंजर भूमि में बदल जाएगा…बाबा वेंगा के मुताबिक सब कुछ पिघल जाएगा, जैसे बर्फ हो…सिर्फ़ एक चीज को कोई हाथ भी नहीं लगा पाएगा…वो है व्लादिमीर Putin की शान, रूस की शान.. दुनिया की कोई ताकत रूस को नहीं रोक पाएगी क्योंकि रूस सबको अपने रास्ते से हटा देगा और दुनिया पर राज करेगा…

    पूरी दुनिया इस जंग को खत्म कराने के लिए Putin को समझा रही है…पुतिन युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार तो है…लेकिन यूक्रेन पर हमले भी जारी है…अमेरिका और नाटो देशों से यूक्रेन को मिल रहे हथियारों से गुस्साए Putin बीच-बीच में परमाणु हमले की भी धमकी देते हैं…इस जंग में अगर अमेरिका और चीन भी उतर गए तो दुनिया में तीसरा विश्वयुद्ध होने से कोई नहीं रोक सकता…क्योंकि रूस, अमेरिका, चीन और नार्थ कोरिया परमाणु संपन्न देश है साथ ही अमेरिका के सपोर्ट में उतरने वाले कई पश्चिमी देश के पास भी एटमी हथियारों का जखीरा है…हालात क्या होंगे, इसके परिणाम के बारे में भी सोचकर डर लगता है…ऐसे में बुल्‍गारिया की भविष्‍यवक्‍ता बाबा वेंगा की रूस और पुतिन को लेकर की गई भविष्‍यवाणी सच होती दिखाई दे रही है जिसपर पूरी दुनिया की नज़रें टिकी हैं…

    बाबा वेंगा ने खुद अपनी मौत की सटीक भविष्‍यवाणी की थी…जो पूरी तरह से सच साबित हुई…1996 में अपनी मौत से पहले उन्होंने साल 5079 तक के लिए कई भविष्‍यवाणियां की हैं जिसमें से कई सच साबित हुई हैं…सोवियत संघ के विघटन, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला, 2004 की सुनामी, अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के व्यक्ति का अमेरिकी प्रेजिडेंट बनना, ब्रिटेन की राजकुमारी डायना के मौत और 2010 के अरब स्प्रिंग जैसी कई सटीक भविष्यवाणियां सट साबित हुई…बाबा वेंगा ने साल 2022 में दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी दी थी…बाबा वेंगा की इन सब भविष्यवाणियों के सच साबित होने के बाद अब पूरी दुनिया की निगाहें पुतिन पर टिक गई हैं…

     #babavenga #prediction #venga #putin #russia

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here