Lionesses of the Israeli army reach the Gaza Strip, will do all the work of Hamas terrorists

    0
    58

     Israeli सेना की शेरनियां पहुंची गाजा पट्टी, हमास के आतंकियों का करेंगी काम तमाम

    आज हम बात करेंगे Israeli सेना की उन शेरनियों की जो हमास के आतंकियों का का चुन-चुन कर सफाया करने के लिए तैयार हैं…7 अक्टूबर को इजराइल में घुसे हमास के आतंकियों ने भले ही मासूमों की बेवजह जान ली हो लेकिन अब Israeli की ये Israeli हिसाब बराबर करेंगी…इसके लिए वो गाजा पट्टी की तरफ कूच कर चुकी हैं जहां हमास के आतंकी सुरंगों में छिपे बैठे हैं…

    हमास के आतंकियों के खत्म करने के लिए इजराइल ने खुलेआम जंग का ऐलान कर दिया है…इसके तहत Israeli सेना गाजापट्टी में घुसकर हमास के आतंकियों का खात्मा कर रही है…गाजा-पट्टी को दुनिया के नक्शे से मिटाने के लिए आसमान के साथ-साथ जमीन से भी लगातार हमले जारी हैं…

    हमास के साथ इस जंग में शामिल Israeli सेना की महिला बटालियन खास चर्चा में है…उनकी बहादुरी के किस्से सुनकर हमास के आतंकी सन्नाटे में हैं…आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही Israeli ने अपनी सेना में बड़ा बदलाव किया था और लेडी ऑफिसर्स को सर्विस की मंजूरी दी थी…इसके तहत Israeli की सेनाओं ने कॉम्‍बेट रोल में महिलाओं की संख्‍या बढ़ाने का फैसला किया था…इससे जल, थल और वायु सेना में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है…इसके बाद अब आर्टिलरी, एयर डिफेंस, घरेलू मोर्चे और दूसरे मोर्चों पर महिला ऑफिसर्स की तैनाती हुई है…खास बात यह है कि साल 1948 में जब Israeli ने अपनी आजादी का ऐलान किया तब से ही महिलायें सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं…लेकिन युद्ध के लिए इनकी तैनाती काफी बाद में हुई…Israeli सेना में महिलाओं की भागीदारी 40 फीसदी से ज्‍यादा है…

    महिलाओं को सेना में शामिल होने कि लिए Israeli सरकार ने कुछ नियम भी बनाए हैं…नियम के मुताबिक केवल यहूदी महिलायें ही सेना में शामिल हो सकती हैं…इजरायल दुनिया के उन 9 देशों में शुमार है जहां पर महिलाओं के लिए मिलिट्री सर्विस अनिवार्य होती है…थल सेना के अलावा वायुसेना और जलसेना में भी Israeli महिलाओं को अधिकारी रैंक तक की पोस्टिंग मिलती है…1995 से पहले महिलाएं फाइटर पायलट नहीं बन सकती थी…लेकिन बाद में इस पर रोक हटा दी गई  

    Israeli छोटा जरूर है, लेकिन काफी ताकतवर और समृद्ध है…उसके पास एंटी बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है…इसका फायदा ये है कि Israeli अपनी तरफ आते किसी भी मिसाइल को रास्‍ते में ही मारकर गिरा सकता है…इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद दुनिया की सबसे ताकतवर एजेंसियों में से एक है…जो किसी भी ऑपरेशन को कहीं भी अंजाम दे सकती है…दुनिया के छोटे देशों में गिना जाने वाले इजरायल अक्सर सुखियों में रहता है…यह देश अपनी सैन्य ताकत के लिए जाना जाता है…चारों ओर दुश्मनों से घिरे होने के बावजूद इजरायल की सेहत पर बहुत फर्क नहीं पड़ता…इजराइल का सुरक्षा कवच आयरन डोम और आयरन बीम दुनिया में अपने आप का इकलौता हथियार है जिसकी बदौलत दुनिया में सबसे ताकतवर माने जाने वाले देशों से भी इजरायल आंख में आंख मिलाकर बात करता है…

     #hamas #israel #terrorist #dogs #ladyarmy #army

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here