अपने बच्चों को Peer pressure से बचाएं… cyber crime का हो सकते हैं शिकार
साइबर फ्रॉड की घटनाएं पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है…ना जाने कितने तरीकों से इस तरह के अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है…पिछले कुछ सालों में बुजुर्ग सबसे ज्यादा साइबर क्रिमिनल्स के शिकार बने थे लेकिन अब साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर हैं युवा और इसकी वजह है पीयर प्रेशर…क्या होता है Peer pressure और कैसे साइबर क्रिमिनल्स इसकी वजह से यंगस्टर्स को निशाना बना रहे हैं…आज हम अपने इस वीडियो में विस्तार से बताएंगे…
जितनी तेजी से साइबर क्राइम बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से इसके तरीके भी बदल रहे हैं…लगातार ऐसे अपराधों के खिलाफ मुहिम चलाई जाती है…लोगों को जागरूक किया जाता है…इसके बावजूद पढ़े लिखे लोग साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर आ रहे हैं…लोगों को लगता है कि शायद वो बच जाएंगे लेकिन ये साइबर फ्रॉड साजिश की पूरी प्लानिंग कर लोगों को फंसाते हैं…पिछले कुछ सालों में जो मामले सामने आए थे उनमें इन क्रिमिनल्स के निशाने पर सबसे ज्यादा बुजुर्ग थे…कारण था बुजुर्गों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को लेकर कम जानकारी…लेकिन अब ऐसा नहीं है…आंकड़ों के मुताबिक अब सबसे ज्यादा युवा साइबर फ्रॉड के शिकार बन रहे हैं
आपको लग रहा होगा कि युवाओं को टेक्नॉलॉजी की अच्छी समझ होती है…ऑनलाइन कामों में माहिर होते हैं फिर कैसे ये फ्रॉड उन्हें ही निशाना बना रहे हैं…यहां पर ये समझना होगा कि ऑनलाइन की ज्यादा जानकारी यंगस्टर्स के लिए मुसीबत बन रही है…सोशल साइट्स पर सबसे ज्यादा युवा एक्टिव रहते हैं…ना सिर्फ मौज-मस्ती के लिए बल्कि युवाओं ने सोशल मीडिया को कमाई का जरिया भी बना लिया है…घर बैठे ऑनलाइन रहकर यंगस्टर्स लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं और यही कमाई जन्म दे रही है पीयर प्रेशर को जिसका फायदा साइबर क्रिमिनल्स उठा रहे हैं…
साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड के बाद से युवाओं में ऑनलाइन का क्रेज कई गुना बढ़ गया है। खासकर 18-25 साल की उम्र के लोग ऑनलाइन के जरिए ज्यादा से ज्यादा कमाई करने की सोचते हैं…दोस्तों को ऑनलाइन कमाई करते देख पीयर प्रेशर उनके दिमाग में हावी हो जाता और फिर वैसे ही कमाई करने के लिए वो किसी भी रास्ते को चुन लेते हैं… साइबर फ्रॉड इसी मौके का फायदा उठा रहे हैं…आजकल तरह-तरह से युवाओं को ऑनलाइन कमाई के लिए ये साइबर फ्रॉड्स अट्रैक्ट करते हैं और फिर उन्हें अपने झांसे में लेते हैं…युवाओं को लगता है कि उनके दोस्त भी तो ऐसे ही कमाई कर रहे हैं बस इसी चक्कर में वो इन साइबर क्रिमिनल्स के जाल में फंस जाते हैं…
इन्वेस्टमेंट करके पैसे डबल करने का लालच, फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड वीडियो को लाइक करने का ऑप्शन…सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग करके प्वाइंट्स के लिए उकसाना…ये कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए साइबर क्रिमिनल्स युवाओं के खिलाफ अपना जाल फैलाते हैं…ऐसे में आप बच्चों को पीयर प्रेशर से बचाएं क्योंकि अगर वो साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर एक बार आ गए तो उससे निकालना आपको लिए मुश्किल होगा…
#peerpressure #cyberfraud #cybercrime #internet #online