The needs of content creators will be fulfilled on YouTube, the company will focus on AI

0
152
company AI latest update
company AI latest update

14 फरवरी 2005 को लॉन्च हुए YouTube ने भारत में 7 मई 2008 को एंट्री की थी…यानि कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं…इन 15 सालों में कंपनी की ग्रोथ पूरी दुनिया पर छाई रही…ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब इंडिया देशभर में कंटेंट क्रिएटर्स को नया करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI पर अपना फोकस कर रहा है…इसके साथ ही कंपनी आने वाले समय में गलत इंफॉर्मेशन के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी…किस तरह से ये काम करेगा आज हम इसी पर चर्चा करेंगे…-company AI latest update

भारत में कंपनी के डायरेक्टर इशान चटर्जी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में बताया कि इसी साल मई में कंपनी के एक सर्वे में पता चला कि 69 परसेंट लोगों को वर्चुअल या एनिमेटेड इफेक्टेड कंटेंट देखना अच्छा लगता है…जिससे  AI जनरेटेड कंटेंट के प्रति लोगों की बढ़ती एक्सेप्टेंस का पता चलता है…कंपनी ने ये भी खुलासा किया कि भारत में अपनी 15 साल की यात्रा के दौरान यूट्यूब ने लगातार अपनी क्रिएटिविटी को डेवलप किया है…इसके साथ ही क्रिएटर्स के लिए मॉनेटाइजेशन के ऑप्शन को बढ़ाया है… -company AI latest update

हम सबको पता है कि यूट्यूब के पास बेहतर दिशा निर्देश हैं जो यह तय करते हैं कि प्लेटफॉर्म पर किस तरह के कंटेंट की परमिशन है…कंपनी की पॉलिसी हिंसा फैलाने वाले कंटेंट पर रोक लगाने के लिए भी है…इसके लिए कंपनी अपनी टेक्नीक को लगातार डेवेलप कर रही है…AI के आने के साथ मौजूता कंटेंट के साथ छेड़छाड़ ना सिर्फ यूट्यूब बल्कि पूरे समाज के लिए चुनौती है…यूजर्स को गुमराह करने और वास्तविक कंटेंट को नुकसान पहुंचाने के इरादे से तकनीकी रूप से हेरफेर कर लाए गए कंटेंट के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी…-company AI latest update

2004 में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम अमेरिकन मल्टीनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी में काम कर चुके तीन दोस्तों चैड हर्ली, स्टीव चेन, जावेद करीम ने सैन फ्रांसिस्को में एक ऑनलाइन डेटिंग सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया…2005 में वैलेंटाइन्स डे पर 14 फरवरी को डोमेन Youtube.com लॉन्च किया गया…समय गुजरा लेकिन इसमें कोई वीडियो अपलोड नहीं हुआ…

आइडिया फेल होने के बाद तीन फाउंडर में से एक जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को इसमें पहला वीडियो अपलोड किया…इस वीडियो का टाइटल ‘मी एट द जू’ था…19 सेकेंड के इस वीडियो में जावेद करीम खुद सैन डिएगो जू में हाथियों पर बात करते दिखे थे…सितंबर 2005 तक यूट्यूब के पहले वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले थे…आज उस वीडियो पर 26 करोड़ व्यूज और 1.3 करोड़ लाइक्स हैं…जावेद ने ट्रायल के लिए चैनल बनाया था…जिसमें ‘मी एट द जू’ 18 सालों में अपलोड हुआ इकलौता वीडियो है…बस यहीं से यूट्यूब डेटिंग साइट से वीडियो प्लेटफॉर्म बना…यूट्यूब में 7 बिलियन यानी 700 करोड़ वीडियो अपलोड हो चुके हैं…यूट्यूब वीडियोज़ की एवरेज ड्यूरेशन 4 मिनट 20 सेकेंड हैं… अगर लगातार यूट्यूब की वीडियोज देखी जाएं तो सारी वीडियोज देखने में 57000 साल लगेंगे…यूट्यूब चीन, ईरान, नॉर्थ कोरिया समेत 23 देशों में बैन है…यूट्यूब एड से छुटकारा पाने के लिए 2022 तक 20 मिलियन लोगों ने इसका एड फ्री पेड सब्सक्रिप्शन लिया है जो कंपनी के लिए बहुत बड़ा मुनाफे का सौदा था…

 #aicontent #ai #youtube #datingsite #online

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here