देश की Economy के कायल हुए पूर्व प्रधानमंत्री… मनमोहन सिंह ने कहा ‘भारत Economic महाशक्ति बनेगा’
राजधानी दिल्ली में हुए दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन को पूरी दुनिया ने सफल बताया और भारत की जमकर तारीफ की…ये तो रही G20 सम्मेलन के आयोजन को लेकर हिन्दुस्तान की तारीफ लेकिन इस आयोजन में एक और बात की जमकर चर्चा हो रही थी…वो ये कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती Economy बना हुआ है और इस बात को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि IMF से लेकर वर्ल्ड बैंक समेत तमाम वैश्विक एजेंसियों ने माना है…G20 में जहां एक ओर भारत के प्रस्तावों पर एक के बाद एक सदस्य देशों ने रजामंदी दी तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ड्रीम पर भी समिट में एक प्रकार से मुहर लगाई वो ये कि आने वाले सालों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी Economy बन जाएगा…
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानि IMF की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है कि साल 2027-28 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी Economy बन जाएगा…उन्होंने कहा कि भारत का ग्लोबल ग्रोथ में योगदान 15 फीसदी तक पहुंच जाएगा…जापान और जर्मनी जैसे देशों को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर लाल किले की प्राचीर से दावा किया कि भारत अगले 5 साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी Economy बन जाएगा…PM मोदी की इस बात का देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी समर्थन किया…उन्होंने यहां तक कहा कि भारत आने वाले दशकों में सर्विसेज के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग और प्रॉडक्शन पर जोर देकर दुनिया की एक आर्थिक महाशक्ति बन सकता है…उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मैं भारत के भविष्य के बारे में चिंतित होने से ज्यादा आशावादी हूं…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ये भी कहा कि मेरी आशा की ये किरण भारत के एक सामंजस्यपूर्ण समाज होने पर निर्भर है जो सभी प्रगति और विकास का आधार है…भारत की सहज वृत्ति विविधता के स्वागत और इसका जश्न मनाने की है जिसे संरक्षित किया जाना चाहिए…यानि PM मोदी ही नहीं…केंद्र सरकार में शामिल सभी घटक दल ही नहीं बल्कि विपक्ष में बैठे लोग भी भारत के भविष्य को लेकर आशावान और खुश हैं जिसकी मशाल PM मोदी ने जलाई है…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन इकोनॉमी को लेकर जो सपना देखा है उसका जिक्र उन्होंने और उनकी सरकार के मंत्रियों ने कई जगहों पर किया है…इनमें एक है 2047 तक भारत का दुनिया के विकसित देशों की लिस्ट में पहुंचना और पांच साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी का खाका खींचना…
साल 2014 से 2023 तक भारतीय अर्थव्यवस्था ने कई नए मुकाम हासिल किए हैं जिसका साक्षी पूरा देश है…साल 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में दसवें पायदान पर थी और आज पांचवें पायदान तक जा पहुंची है…कोरोना काल में जब दुनिया की तमाम अर्थव्यवस्थाएं धराशायी हो चुकी थीं तब हिन्दुस्तान ने इस प्रकोप से उबरते हुए ऐसी रफ्तार पकड़ी कि पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना है…अर्थव्यवस्था को लेकर भारत की ये छलांग चंद्रयान जैसी है…
#g20 #economy #manmohansingh #congress #bjp #pmmodi