जीवन के अंतिम सत्य का नाम मृत्यु है, लेकिन सनातन धर्म में अमर होने का भी उल्लेख मिलता है। जी हां, दोस्तों भारत में आज भी एक ऐसी जगह है जहां किसी की मृत्यु नहीं होती। दरअसल हिमालय में एक ऐसी रहस्यमयी जगह है, जिसका पता आज तक कोई नहीं लगा पाया। इस रहस्यमयी जगह को ज्ञानगंज मठ या शंभाला के नाम से भी जाना जाता है।
ज्ञानगंज मठ तिब्बती लोगों के बीच काफी मशहूर है। ऐसी मान्यता है कि ऋषि-मुनि यहां तपस्या में लीन रहते हैं। सनातन ग्रंथों में इस रहस्यमयी जगह को सिद्धाश्रम कहा गया है। बौद्ध अनुयायियों के अनुसार, ज्ञानगंज नामक रहस्यमयी जगह पर ही भगवान बुद्ध ने कालचक्र का ज्ञान हासिल किया था। हांलाकि यह जगह आज भी रहस्यमयी बनी हुई है, इसे सेटेलाइट से भी नहीं ढूढा जा सकता है।
हिमालय की रहस्यमयी जगह ज्ञानगंज के ऋषि योग विद्या में पारंगत होते हैं जिससे वह अपनी प्रत्येक भावनाओं को नियंत्रित कर लेते है, ऐसा करना आम इंसान के वश की बात नहीं है। जबकि यहां रहने वाले ऋषि मौत को भी हरा देते हैं और अमर रहते हैं।
#buddha #buddhism #buddhaquotes #buddhist #india #jaybhim #lordbuddha #buddhastatue #buddhalove #babasahebambedkar #buddhateachings #babasaheb #buddhaimage #buddhanature #buddhadharma #buddhabless #ambedkar #buddhapainting #tinybuddha #instagram #buddhalife #bhimarmy #buddhatemple #bhimraoambedkar #jatav #jaibhim #jaybhimboys #buddhatattoo