हिमालय की वह रहस्यमयी जगह जहां के लोग अमर हैं, भगवान बुद्ध जानते थे यहां का रास्ता

    0
    121

    जीवन के अंतिम सत्य का नाम मृत्यु है, लेकिन सनातन धर्म में अमर होने का भी उल्लेख मिलता है। जी हां, दोस्तों भारत में आज भी एक ऐसी जगह है जहां किसी की मृत्यु नहीं होती। दरअसल हिमालय में एक ऐसी रहस्यमयी जगह है, जिसका पता आज तक कोई नहीं लगा पाया। इस रहस्यमयी जगह को ज्ञानगंज मठ या शंभाला के नाम से भी जाना जाता है।

    C:\Users\LENOVO\Desktop\himalya.JPG

    ज्ञानगंज मठ तिब्बती लोगों के बीच काफी मशहूर है। ऐसी मान्यता है कि ऋषि-मुनि यहां तपस्‍या में लीन रहते हैं। सनातन ग्रंथों में इस रहस्यमयी जगह को सिद्धाश्रम कहा गया है। बौद्ध अनुयायियों के अनुसार, ज्ञानगंज नामक रहस्यमयी जगह पर ही भगवान बुद्ध ने कालचक्र का ज्ञान हासिल किया था। हांलाकि यह जगह आज भी रहस्यमयी बनी हुई है, इसे सेटेलाइट से भी नहीं ढूढा जा सकता है।

    C:\Users\LENOVO\Desktop\himalya2.JPG

    हिमालय की रहस्यमयी जगह ज्ञानगंज के ऋषि योग विद्या में पारंगत होते हैं जिससे वह अपनी प्रत्येक भावनाओं को नियंत्रित कर लेते है, ऐसा करना आम इंसान के वश की बात नहीं है। जबकि यहां रहने वाले ऋषि मौत को भी हरा देते हैं और अमर रहते हैं।

    #buddha #buddhism #buddhaquotes #buddhist #india #jaybhim #lordbuddha #buddhastatue #buddhalove #babasahebambedkar #buddhateachings #babasaheb #buddhaimage #buddhanature #buddhadharma #buddhabless #ambedkar #buddhapainting #tinybuddha #instagram #buddhalife #bhimarmy #buddhatemple #bhimraoambedkar #jatav #jaibhim #jaybhimboys #buddhatattoo

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here