होटल के कमरे में थे लड़का-लड़की, प्रेमिका ने की हदें पार, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

HomesuratCrimesहोटल के कमरे में थे लड़का-लड़की, प्रेमिका ने की हदें पार, फिर...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img



मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हैरान कर देने वाला ऐसा मामला सामने आया है जिस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. यहां एक प्रेमिका हिना और प्रेमी एहतशाम उर्फ बबलू होटल के कमरे में थे. कमरे के अंदर प्रेमिका ने सारी हदें पार करते हुए कुछ ऐसा कांड कर दिया कि पुलिस को तत्‍काल पहुंचना पड़ा. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. सीओ सिटी मुजफ्फरनगर व्योम बिंदल का कहना है कि लड़का-लड़की बालिग थे और उनके बीच बीते 8 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बयानों में कुछ बातों की तस्‍दीक करना बाकी है, इसके बाद ही पूरा मामला खुलासा हो सकेगा.

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि होटल के कमरे में चीख पुकार मचने पर वहां पुलिस पहुंची थी. यहां कमरे के अंदर प्रेमिका ने अपने प्रेमी एहतशाम उर्फ बबलू का प्रायवेट पार्ट को कटर से काट दिया था. दोनों के बीच हुई झड़प के बाद दोनों घायल हुए हैं. लड़की को कम चोट आई है, लेकिन प्रेमी की हालत गंभीर है. उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है. आरोपी प्रेमिका ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब उसने धोखे से अपने प्रेमी को मिलने के लिए एक होटल में बुलाया था. उसी दौरान किसी धारदार हथियार से प्रेमिका ने प्रेमी के गुप्तांग पर हमला कर दिया था. इसके चलते प्रेमी के साथ-साथ आरोपी प्रेमिका भी इस घटना में घायल हो गई.

ये भी पढ़ें: पुलिस को आया फोन, भागे-भागे पहुंचे बैंक, अंदर का नजारा देख कर उड़ गए होश

8 सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग, 15 दिन पहले लड़के की कहीं और हुई सगाई तो…
बताया जा रहा है इस घटना में घायल प्रेमी और प्रेमिका के बीच पिछले 8 साल से प्रेम संबंध चल रहा था लेकिन फिर प्रेमी की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी. इससे गुसाईं प्रेमिका ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया. दोनों चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव के निवासी हैं. प्रेमी एहतशाम की शादी मेरठ जनपद के गांव सिवाल खास में एक युवती के साथ तय हो गई थी. 15 दिन पूर्व प्रेमी की सगाई होने से नाराज प्रेमिका हिना ने रविवार को प्रेमी एहतशाम को मिलने के बहाने से सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलाया था. उसी दौरान दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें: कैफे में बने थे छोटे-छोटे केबिन, लगती थी युवाओं की भीड़, राज खुला तो पुलिस के उड़े होश

पुलिस को लड़का-लड़की के बीच हुई झड़प की खबर मिली थी…
पुलिस ने लहूलुहान हालत में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पर यह सूचना प्राप्त हुई कि लड़का-लड़की के बीच में झड़प हो गई है जिसमें लड़की ने लड़के के प्राइवेट पार्ट को काट कर दिया है और उसे लड़की के हाथ में भी चोट लगी है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची इन दोनों को अस्पताल लाया गया.

लड़का-लड़की के बयानों ने पुलिस को उलझाया
लड़की का यह कहना है कि उसने अपनी जान लेने की कोशिश की थी जिसमें लड़के ने बीच-बचाव किया, इससे लड़की के हाथ में भी कट लग गया. पुलिस अफसर ने बताया कि लड़की होटल के कमरे की बात कह रही थी और लड़का कार के अंदर घटना का होना बता रहा है. अभी जांच हो रही है. दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात कह रहे हैं. उनकी सीडीआर और दूसरे रिकॉर्ड देखे जाएंगे उसके बाद पता चल सकेगा.

Tags: Muzaffarnagar city news, Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar News Today, Muzaffarnagar Police



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon