BSE Sensex Stocks Rejig: ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी जोमैटो (Zomato) आज यानी सोमवार 23 दिसंबर 2024 को इतिहास रचने जा रही है. आज का दिन जोमैटो के सीईओ और कंपनी के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) के लिए बेहद खास है. जोमैटो का शेयर आज से बीएसई के सेंसेक्स इंडेक्स में ट्रेड करेगी. साल 2021 के जुलाई महीने में जोमैटो अपना आईपीओ लेकर आई थी. और इस मल्टीबैगर स्टॉक ने भारतीय शेयर बाजार में ऐसा धमाल मचाया कि लिस्टिंग के महज साढ़े तीन सालों में अब ये सेंसेक्स का हिस्सा बन गई है. जोमैटो को बीएसई सेंसेक्स में JSW Steel की जगह शामिल किया गया है.
लिस्टिंग के साढ़े तीन सालों में सेंसेक्स में शामिल हो गई जोमैटो
बीएसई सेंसेक्स 30 इंडेक्स में देश की टॉप 30 बड़ी कंपनियों को शामिल किया जाता है. जुलाई 2021 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के साढ़े तीन सालों के भीतर जोमैटो ना केवल मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार हो गई. बल्कि शेयर बाजार में न्यू ऐज कंपनियों के ब्रांड एम्बैसडर से रूप में भी उभरी है. पिछले कारोबारी सेशन 20 दिसंबर, 2024 के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से जोमैटो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 272,236 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. बीएसई की सब्सिडियरी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बीएसई के इंडेक्सों के पुनर्गठन करने का एलान किया था जिसमें जोमैटो को बीएसई सेंसेक्स 30 और बीएसई सेंसेक्स 50 में शामिल करने का फैसला लिया गया था.
मल्टीबैगर स्टॉक है जोमैटो
जोमैटो का आईपीओ जुलाई 2021 में आया था. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के साढ़े तीन सालों में ही स्टॉक ने अपने निवेशकों और शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 76 रुपये के इश्यू प्राइस पर जोमैटो ने आईपीओ में फंड जुटाये थे. शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को स्टॉक 282.10 रुपये पर क्लोज हुआ है. स्टॉक ने 304.70 रुपये का हाई भी बना चुका है. यानी पिछले साढ़े तीन सालों में जोमैटो के शेयर ने निवेशकों को 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले दो सालों में शेयर ने 350 फीसदी और साल 2024 में 130 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जोमैटो का स्टॉक आगे भी जोरदार रिटर्न देने की क्षमता रखता है. मॉर्गन स्टैनली ने अपने कवरेज रिपोर्ट में कहा है कि जोमैटो का शेयर 500 रुपये के पार भी जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के रिटेल मार्केट में क्विक कॉमर्स की बढ़ती हिस्सेदारी, मजबूत बैलेंसशीट, फूड डिलीवरी कारोबार के विस्तार के चलते 2030 तक कंपनी बड़ा मुनाफा वाली कंपनियों में शुमार हो सकती है जिससे उसके स्टॉक प्राइस को बड़ा सपोर्ट मिलेगा.
निफ्टी 50 में शामिल होगी जोमैटो!
बीएसई सेंसेक्स में जोमैटो के शामिल होने के बाद जल्द ही निफ्टी 50 में भी अब स्टॉक को शामिल किया जा सकता है. फरवरी 2025 में निफ्टी इंडेक्स की रीबैलेंसिंग की जाएगी जिसमें जोमैटो को निफ्टी 50 में शामिल करने पर फैसला लिया जा सकता है. ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने पिछले दिनों अपने एक रिपोर्ट में जोमैटो के निफ्टी 50 में शामिल किए जाने की भविष्यवाणी जताई है.
ये भी पढ़ें