People in China are making online payments by showing their hands video goes viral

HomeTrendingPeople in China are making online payments by showing their hands video...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

નાગરિકોએ પ્રશ્નોના ઉકેલ માટે બે દાયકાથી વિશ્વાસ મૂક્યો છે : CM

સંતરામપુરમાં ભૂપેન્દ્ર પટેલની જાહેરસભા યોજાઈઅગાઉ રાજ્યમાં 21 યુનિવર્સિટી હતી, અત્યારે 103 યુનિવર્સિટી છે ભારતીય જનતા પાર્ટીના ઉમેદવારના પ્રચાર માટે જાહેરસભા પ્રતાપપુરા મેદાન ખાતે યોજાઇ  રાજ્યના મુખ્યમંત્રી...

Trending Video: भारत में अब ज्यादातर दुकानों और मॉल्स में ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन मिलने लगे हैं. पिछले कुछ सालो में ऑनलाइन पेमेंट और केशलेस तकनीक ने भारत के गांव गांव में पैर पसार लिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत आज भी अपने पड़ोसी देश चीन इस मामले में 50 साल पीछे है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में क्यूआर पेमेंट अब पुराने जमाने की बात हो चुकी है तो वहीं अब चीनी लोग अपनी जेबों में कार्ड और केश रखना कब का बंद कर चुके हैं. ज्यादातर दुकानों में तो क्यूआर कोड भी नहीं है, लेकिन फिर ऐसा क्या है जो चीन को भारत से इतने साल आगे लेकर जा रहा है. आपको बता दें कि चीन में केवल अपना हाथ दिखाने भर से ही बैंक से पैसे कट जाते हैं.

चीन में केवल हाथ दिखाने से हो रहा पेमेंट

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स चीन की दुकानों पर पेमेंट बाई पाम कर रहा हैं, जिसका मतलब है केवल हाथ दिखाने भर से पेमेंट. आप चीन की किसी भी दुकान से जब खरीदारी करते हैं तो वहां पर लगी एक स्कैनर मशीन आपके हाथ को स्कैन कर लेती है, जिसके बाद आपकी सारी बैंक डिटेल दुकानदार के पास रजिस्टर्ड हो जाती है, इसके बाद आप उस दुकान से सामान लेकर केवल हाथ दिखाने भर से भुगतान कर सकते हैं. जैसे ही स्कैनर के आगे आप अपना हाथ लगाएंगे, वैसे ही आपके अकाउंट से उतनी रकम अपने आप कटकर दुकानदार के खाते में आ जाएगी.


इस तरह काम करता है सिस्टम

वीडियो में बताया गया है कि पेमेंट करने के लिए आपको स्टोर में जाकर केवल अपना हाथ दिखाना होता है, फिर आपके हाथ की स्कैनिंग कर उसे स्टोर में रजिस्टर कर लिया जाता है, जिसके बाद आप उस स्टोर के किसी भी ब्रांच पर केवल हाथ दिखाकर पेमेंट कर सकते हैं. सोशल मीडिया वायरल पेमेंट करने की यह तकनीक काफी सुर्खियां बटोर रही है. इंटरनेट यूजर्स भी चीन की इस तरक्की को देखकर हैरान परेशान हैं.

 

यूजर्स ने मारे ताने

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 5 लाख 78 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक भी किया गया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….हम मंदिर मस्जिद में ही उलझे हुए हैं, और वहां चीन कारनामे किए जा रहा है. एक और यूजर ने लिखा….चीन से भारत का मुकाबला होना चाहिए, लेकिन अफसोस हम पाकिस्तान से खुद को कंपेयर कराते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….वो वक्त दूर नहीं जब चीन पूरी दुनिया पर राज करेगा.

यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon