Rajiv bajaj dig at Bhavish Aggarwal-led Ola Electric saying Ola to Ola hai Chetak to Shola hai IBLA 2024

HomesuratAutoRajiv bajaj dig at Bhavish Aggarwal-led Ola Electric saying Ola to Ola...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. बाजार में प्रतिस्पर्धा का नया अध्याय लिखा जा रहा है. ऐसे में बजाज ऑटो को इग्नोर नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसका इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘चेतक’ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन गया है. हाल ही में IBLA 2024 में ‘आउटस्टैंडिंग कंपनी ऑफ द ईयर’ का खिताब जीतने पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने अपने विजन, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को बड़े ही रोचक अंदाज में साझा किया. उन्होंने ‘ओला’ पर तंज कसते हुए ‘चेतक’ को ‘शोला’ बताया.

CNBC-TV18 इंडिया बिजनेस लीडर अवॉर्ड्स (IBLA) 2024 के समारोह में बजाज ऑटो को ‘आउटस्टैंडिंग कंपनी ऑफ द ईयर’ का सम्मान दिया गया. इस मौके पर कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने घोषणा की कि दिसंबर तक उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘चेतक’ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन गया है.

ये भी पढ़ें – नीता अंबानी को मिला ‘ब्रांड इंडिया’ के लिए सम्मान, बोलीं- यह सदी भारत की

उन्होंने कहा, “CNBC-TV18 मेरे लिए काफी लकी रहा है. मेरे बेटे ऋषभ (जो पिछले ढाई साल से इलेक्ट्रिक चेतक टीम का हिस्सा हैं) ने आज सुबह मुझे बताया कि दिसंबर के वाहन रजिस्ट्रेशन डेटा के अनुसार हमारा इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक अब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है. यह तीसरे स्थान से सीधे पहले स्थान पर पहुंच गया है. ऐसे में, यह अवॉर्ड पाने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था.”

ओला बनाम शोला
राजीव बजाज ने ओला इलेक्ट्रिक पर चुटकी लेते हुए कहा, “ओला तो ओला है, चेतक तो शोला है.” यह टिप्पणी उस समय आई, जब ‘ओला इलेक्ट्रिक’ नवंबर तक सबसे बड़ा ईवी मार्केट का हिस्सेदार था, लेकिन टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो ने इस अंतर को काफी हद तक कम कर दिया है.

ये भी पढ़ें – वैकल्पिक और जैव ईंधन में भारत कब बनेगा नंबर-1, नितिन गडकरी ने बता दी तारीख

नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक ने 27,746 रजिस्ट्रेशन के साथ 25.09 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया. टीवीएस 26,036 रजिस्ट्रेशन (23.55 फीसदी) के साथ दूसरे स्थान पर रही, और बजाज ऑटो 24,978 रजिस्ट्रेशन (22.59 फीसदी) के साथ तीसरे स्थान पर थी.

बजाज ऑटो की तीन बड़ी उपलब्धियां-
राजीव बजाज ने IBLA के मंच से अपनी कंपनी की तीन मुख्य उपलब्धियों के बारे में बताया, जिनमें हाइब्रिड बाइक मैन्युफैक्चरिंग, लोकल से ग्लोबल तक का सफर, और ग्रीन एनर्जी की दिशा में कंपनी के कदम शामिल थे. राजीव बजाज के शब्दों में-

हाइब्रिड बाइक मैन्युफैक्चरिंग: कंपनी ने “वैल्यू फॉर मनी” स्कूटर से हाई-टेक मोटरसाइकिल की ओर बदलाव किया. इससे बजाज ऑटो तीन साल पहले मार्केट कैप के मामले में दुनिया की सबसे मूल्यवान टू-थ्री व्हीलर कंपनी बन गई, और तब से इसकी स्थिति और मजबूत हुई है.

स्थानीय से वैश्विक पहचान: बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार पर निर्भरता से हटकर 100 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट निर्यात करना शुरू किया. यही कारण है कि कंपनी खुद को “द वर्ल्ड्स फेवरेट इंडियन” कहती है और हर स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करती है.

ग्रीन एनर्जी की दिशा में कदम: कंपनी ने जीवाश्म ईंधन से हरित ऊर्जा की ओर बढ़ने का प्रयास शुरू किया. इसका पहला कदम सीएनजी थ्री-व्हीलर से हुआ, जो अब इलेक्ट्रिक टू और थ्री-व्हीलर तक पहुंच गया है. हाल ही में बजाज ने दुनिया की पहली CNG टू-व्हीलर ‘बजाज फ्रीडम 125’ लॉन्च की है.

राजीव बजाज ने अपनी 10,000 लोगों की टीम की ओर से यह अवॉर्ड स्वीकार किया और CNBC-TV18 के साथ अपने दो दशक पुराने संबंध को भी याद किया. उन्होंने मजाक में कहा, “अगर मैं कभी प्रधानमंत्री पद के लिए खड़ा हुआ, तो सबसे पहले CNBC-TV18 को बताऊंगा.”

Tags: Bajaj Group, Ola Cab



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon