RBSE: 5 मार्च से 3 अप्रैल तक होंगी 12वीं की परीक्षाएं, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

HomesuratCareerRBSE: 5 मार्च से 3 अप्रैल तक होंगी 12वीं की परीक्षाएं, यहां...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img



अजमेर. परीक्षा (Exam) की घड़ी नजदीक आ गई है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (Board of Secondary Education, Ajmer) की ओर से आयोजित की जाने वाली सीनियर सेकेंडरी (Senior secondary) बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा (Declaration) कर दी गई है. परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी. इसके साथ ही बोर्ड ने तीनों संकायों (Three faculties) का पूरा परीक्षा कार्यक्रम (Exam schedule) भी घोषित कर दिया है.

3 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने 12वीं कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा को लेकर बताया कि सत्र 2020 की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी. ये परीक्षाएं 3 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षा सुबह 8.45 से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएंगी. इनमें इस बार कुल 8 लाख 70 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं.

यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम

05 मार्च – अंग्रेजी अनिवार्य
06 मार्च – दर्शन शास्त्र
07 मार्च – हिंदी अनिवार्य
11 मार्च – राजनीति विज्ञान / भू विज्ञान / कृषि विज्ञान
12 मार्च – पर्यावरण विज्ञान
13 मार्च – समाज शास्त्र / लेखा शास्त्र / भौतिक विज्ञान
16 मार्च – शारीरिक शिक्षा
17 मार्च – इतिहास / कृषि रसायन / रसायन विज्ञान
18 मार्च – लोक प्रशासन
19 मार्च – अर्थशास्त्र / शीघ्रलिपि हिंदी -अंग्रेजी / कृषि जीव विज्ञान
20 मार्च – कंठ संगीत / नृत्य कथक / वाद्य संगीत
21 मार्च – भूगोल / व्यवसायिक अध्ययन
23 मार्च – मनोविज्ञान
24 मार्च – हिंदी साहित्य / उर्दू, सिंधी, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी, फ़ारसी/ प्राकृत भाषा / टंकण लिपि
25 मार्च – गणित
27 मार्च – अंग्रेजी साहित्य / टंकण लिपि हिंदी
28 मार्च – चित्रकला
30 मार्च – सूचना प्रौद्योगिकी / प्रोग्रामिंग
31 मार्च – गृह विज्ञान
01 अप्रेल – संस्कृत
03 अप्रेल – ऑटो मोबाईल / सौंदर्य एवं स्वास्थ्य / स्वास्थ्य देखभाल / सूचना प्राद्योगिकी / फुटकर बिक्री / गृह सज्जा / इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स / सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली

सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे
परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. नकल रोकने के लिए बोर्ड विशेष निगरानी व्यवस्था करेगा. इसके लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उड़न दस्तों का गठन किया जाएगा. बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है. परीक्षा से जुड़े प्रशासनिक कार्याें को अमली जामा पहनाया जाने लगा है.

ये भी पढ़ें – 

सीएम गहलोत का ऐलान- राजस्थान में लागू नहीं होने देंगे CAA और NRC

CAA Protest: जयपुर में सीएम गहलोत के नेतृत्व में शांतिपर्वूक निकला शांति मार्च

Tags: Ajmer news, Rajasthan news, RBSE



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon