Netfilx पर हाल ही में Honey Singh की Documentary रिलीज हुई है जिसका नाम “Yo Yo Honey Singh Famous” है. इस news को सुनकर Honey Singh के fans बहुत खुश नजर आये. ये Documentary उनकी struggling और emotional journey के साथ-साथ उनकी life के उतार-चढ़ाव को भी दिखाती है. इस documentary में उनके singing career की ऊंचाइयों और life के challanges को बारीकी से दिखाया गया है. इसमें Honey Singh की family और friends के साथ हुए exclusive interviews भी डाले गए हैं. जो लोग Honey Singh को कम जानते है उनको यह documentary बहुत inspire करेगी, साथ ही उनके Honey Singh से “Yo Yo Honey Singh” बनने के सफर को बहुत अच्छे से दिखाया गया है.