Somvati Amavasya 2024 lighting lamps or diya at these places on paush amavasya

HomeAstrologySomvati Amavasya 2024 lighting lamps or diya at these places on paush...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त दान, तर्पण, पिंडदान आदि करने का महत्व है. वहीं सोमवती अमावस्या पर शिवजी और माता पार्वती की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. सोमवती अमावस्या पर कुछ विशेष जगहों पर दीप जलाने से देवताओं और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त दान, तर्पण, पिंडदान आदि करने का महत्व है. वहीं सोमवती अमावस्या पर शिवजी और माता पार्वती की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. सोमवती अमावस्या पर कुछ विशेष जगहों पर दीप जलाने से देवताओं और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

पौष महीने में सोमवती अमावस्या सोमवार 30 दिसंबर 2024 को पड़ेगी, जोकि इस साल की आखिरी अमावस्या भी है. इस दिन दीपक जलाने का महत्व होता है. आइये जानते हैं सोमवती अमावस्या पर किन जगहों पर दीप जलाना होता है शुभ.

पौष महीने में सोमवती अमावस्या सोमवार 30 दिसंबर 2024 को पड़ेगी, जोकि इस साल की आखिरी अमावस्या भी है. इस दिन दीपक जलाने का महत्व होता है. आइये जानते हैं सोमवती अमावस्या पर किन जगहों पर दीप जलाना होता है शुभ.

मुख्य द्वार: सोमवती अमावस्या पर घर के मुख्य द्वार पर घी का दीप जरूर जलाएं और जल से भरा कलश भी रखें. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार इससे मां लक्ष्मी का आगमन घर पर होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

मुख्य द्वार: सोमवती अमावस्या पर घर के मुख्य द्वार पर घी का दीप जरूर जलाएं और जल से भरा कलश भी रखें. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार इससे मां लक्ष्मी का आगमन घर पर होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

दक्षिण दिशा: यह दिशा पितरों की मानी जाती है. सोमवती अमावस्या पर इस दिशा में पितरों के निमित्त दीप जलाने से वे प्रसन्न होते हैं और अपने परिवार वालों को आशीर्वाद देते हैं. पितरों के आशीर्वाद से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

दक्षिण दिशा: यह दिशा पितरों की मानी जाती है. सोमवती अमावस्या पर इस दिशा में पितरों के निमित्त दीप जलाने से वे प्रसन्न होते हैं और अपने परिवार वालों को आशीर्वाद देते हैं. पितरों के आशीर्वाद से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

पीपल के पास: सोमवती अमावस्या पर पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जरूर जलाएं. हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि पीपल में देवताओं और पितरों का वास होता है. इसलिए पीपल के पास दीप जलाने से पितरों और देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.

पीपल के पास: सोमवती अमावस्या पर पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जरूर जलाएं. हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि पीपल में देवताओं और पितरों का वास होता है. इसलिए पीपल के पास दीप जलाने से पितरों और देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.

ईशान कोण: सोमवती अमावस्या पर घर के ईशान कोण में भी दीपक जलाना शुभ माना जाता है. ईशान कोण घर के उत्तर-पूर्व दिशा को कहते हैं. इस दिशा को देवताओं का निवास स्थान माना जाता है. इस दिशा में दीप जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

ईशान कोण: सोमवती अमावस्या पर घर के ईशान कोण में भी दीपक जलाना शुभ माना जाता है. ईशान कोण घर के उत्तर-पूर्व दिशा को कहते हैं. इस दिशा को देवताओं का निवास स्थान माना जाता है. इस दिशा में दीप जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Published at : 21 Dec 2024 10:46 AM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon