एक किलोमीटर की उड़ान में कितने लीटर फ्यूल की खपत करता है हवाई जहाज? माइलेज जानकर चौंक जाएंगे आप

    0
    126

    आजकल लोग दु​निया के किसी भी कोने में आने-जाने के लिए हवाई जहाज को ही सबसे आसान और उपयुक्त साधन के रूप में देख रहे हैं। संभव है, आपने भी कभी ना कभी हवाई जहाज से यात्रा जरूर की होगी। फ्लाइट से सफर के दौरान आपके मन में भी एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर हवाई जहाज प्रतिकिमी. की उड़ान में कितने लीटर फ्यूल की खपत करता होगा। या फिर एक  लीटर फ्यूल में हवाई जहाज कितना माइलेज देता होगा? या हवाई जहाज में किस तरह का तेल इस्तेमाल किया जाता है?

    दोस्तों, ऐसे सवाल थोड़ा बचकाना जरूर लगते हैं, लेकिन इनका जवाब तो वाजिब है जनाब! जिस प्रकार से आप अपनी बाइक या कार की प्रति लीटर माइलेज के आंकड़े जानने को उत्सुक रहते हैं, ठीक उसी तरह से काफी बड़े और भारी भरकम हवाई जहाज के माइलेज और उसके ऑयल के बारे में जरूर जानना चाहते होंगे।

    C:\Users\LENOVO\Desktop\aeroplane1.jpg

    अगर हम बोइंग विमान की बात करें तो इसमें तकरीबन 500 यात्री बैठते हैं। कार और बाइक में पेट्रोल डाले जाते हैं, ठीक उसी तरह से फ्लाइट में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) डाले जाते हैं।

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि हवाई जहाज में लगा इंजन एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानि एटीएफ के रूप में ऑयल की खुराक लेता है।  सोशल मीडिया के मुताबिक हवाई जहाज प्रति सेकंड 4 लीटर फ्यूल की खपत करता है। यदि हम बोइंग विमान 747 की बात करें तो यह प्रति मिनट की यात्रा में तकरीबन 240 लीटर फ्यूल की खपत करता है। ये आंकड़े थोड़े चौंकाने वाले हैं, लेकिन यह 100 फीसदी सच है कि 500 यात्रियों की सीटिंग कैपासिटी वाले बोइंग-747 विमान की औसत स्पीड 900 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

    C:\Users\LENOVO\Desktop\aeroplane3.jpg

    बोइंग की वेबसाइट से मिले आंकड़े के मुताबिक, बोइंग 747 विमान में प्रति सेकंड लगभग 4 लीटर  फ्यूल की खपत होती है। बता दें कि यह विमान 10 घंटे की उड़ान के दौरान तकरीबन 150,000 लीटर यानि 36,000 गैलन फ्यूल की खपत कर लेता है। कुल मिलाकर बोइंग-747 हवाई जहाज प्रति किलोमीटर 12 लीटर या​नि प्रति मील 5 गैलन ईधन की  खपत करता है।

    C:\Users\LENOVO\Desktop\aeroplane.JPG

    तात्पर्य यह है कि बोइंग विमान- 747 प्रति किलोमीटर के उड़ान में 12 लीटर फ्यूल की खपत करता है। मतलब साफ है, 500 यात्रियों की क्षमता वाला यह विमान 1 किमी. की यात्रा में प्रति व्यक्ति 0.024 लीटर फ्यूल खपत करता है। 

    C:\Users\LENOVO\Desktop\aeroplane2.JPG

    बतौर उदाहरण बोइंग—747 विमान टोक्यो से न्यूयॉर्क शहर के बीच करीब 13 घंटे की उड़ान के दौरान लगभग 187,200 लीटर फ्यूल की खपत करता है। बोइंग-747 विमान की सीटिंग कैपासिटी 568 यात्रियों की है। बोइंग-747 विमान एक कार्गो परिवहन और व्यावसायिक जहाज है, इसे आसमान की रानी भी कहा जाता है। आपको हम पहले ही बता चुके हैं कि विमान में भरे जाने वाले फ्यूल को टर्बाइन ईंधन अथवा एटीएफ कहा जाता है। 

    # Boeing-747 aircraft  #airplane #consumes #liters #fuel #kilometer #flight # Aviation Turbine Fuel #ATF # Passenger #seating capacity # Tokyo #New York City # mileage

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here