World’s Most Expensive Tomato Seeds: Price Buys House, Car & Jewelry!

0
81

दुनिया के सबसे महंगे टमाटर के बीज, कीमत इतनी की घर, कार और जेवर एक साथ खरीद लें!

दोस्तों, पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। होलसेल से लेकर रिटेल मार्केट्स में टमाटर गुस्से से लाल होता दिखाई दे रहा है। मई के अंतिम सप्ताह में टमाटर के दाम 40 से 50 रूपए प्रति किलो था लेकिन इन दिनों यह 100 से 120 रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है।

यदि हम टमाटर की बात कर रहे हैं तो क्या आपको पता है कि सबसे ज़्यादा कीमत वाला टमाटर का बीज कौन सा है? इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा महंगे टमाटर के बीज बेचती है, कीमत सुनकर आपका दिमाग चकरा जाएगा। 

टमाटर के बीज की कीमत

इंटरनेट पर मौजूद कुछ आर्टिकल्स के मुताबिक हजेरा जेनेटिक्स दुनिया के सबसे महंगे टमाटर के बीज बेचती है। यह कंपनी समर सन टमेटो के बीज बेचती है जिसकी यूरोप के मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। इस टमाटर की डिमांड कितनी है, उसके बीज के कीमत से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं। बता दें कि समर सन टमेटो के प्रति किलोग्राम बीज की कीमत 3 करोड़ रूपए तक हो सकती है। जाहिर सी बात है, आप एक किलो टमाटर बीज की कीमत में घर, कार, सोने के ज़ेवर सब कुछ एक साथ खरीद सकते हैं।

1 बीज से कितना टमाटर उगाया जा सकता है ?

अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि 3 करोड़ प्रतिकिलो बीज के टमाटर की गुणवत्ता और स्वाद अन्य टमाटरों की प्रजातियों के मुकाबले कितना बेहतरीन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बीज से 20 किलोग्राम टमाटर उगाया जा सकता है।

समर सन टमेटो में बीज नहीं होते

जानकारी के लिए समर सन टमेटो में बीज नहीं होते हैं। जाहिर सी बात टमाटर की रोपाई के लिए हर बार किसानों को 3 करोड़ प्रतिकिलो के हिसाब से बीज खरीदने पड़ते हैं। दुनिया में सबसे महंगे होने के कारण इन टमाटरों की बहुत ज्यादा डिमांड है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आपने इन टमाटरों का स्वाद चख लिया फिर खुद को रोक पाना बेहद ही मुश्किल होता है। ग्राहक बार-बार इस प्रजाति के टमाटरों के बीज खरीदता ही है।

हज़ेरा जेनेटिक्स की क्वालिटी

इसमें कोई दो राय नहीं है कि हज़ेरा जेनेटिक्स हाईक्वालिटी टमाटर के बीज बनाती है। हज़ेरा जेनेटिक्स के प्रवक्ता टाइरेल का कहना है कि हमारी कंपनी ग्रोअर्स और किसानों के लिए बीज बनाती है। साथ ही कंपनी की प्राथमिकता नए टाइप के बीज विकसित करना है। 

टमाटर के बीज बनाने के बाद पहले क्वालिटी कंट्रोल टेस्टिंग होती है फिर प्रोसेसिंग और डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

#world’smostexpensive  #tomatoseeds #mostexpensivetomato #price  #buy  #house  #car  #jewelry  #SummerSunTomatoes  #Hazerazenetics

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here