राजधानी दिल्ली में अब रात भर गुलजार रहेंगी दुकानें, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
दिनभर आप अपने काम में व्यस्त रहने वाले लोगों की हमेशा से यही चाहत होती है कि अगर रात में दुकानें खुली होती तो वो शॉपिंग कर सकते…ऐसे लोगों की चाहत अब पूरी होने वाली है…राजधानी दिल्ली में अब 24 घंटे दुकानें खुली रहेंगी….दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इसका ऐलान कर दिया है…आज हम अपने इस वीडियो में बताएं कि किस नियम के तहत और कहां की दुकानें दिल्ली में रात भर गुलजार रहेंगी…
दिल्ली की इकोनॉमी को बढ़ावा देने और नौकरी के अवसर पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली भर में 155 और दुकानों को 24 घंटे खुले रहने की मंजूरी दे दी है…इस फैसले से दिल्ली में मजदूरों को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे और देश की राजधानी में कारोबारी माहौल को भी बढ़ावा मिलेगा…जिसका दिल्ली वाले बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे…ऐसा होने से जहां लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और आसान होगी वहीं लोगों को रोजगार मिलने से उनकी आमदनी भी बढ़ेगी…
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पिछले दो साल में कुल 523 दुकानों को 24 घंटे खुले रहने की मंजूरी दी है…जिसमें वो 155 दुकानें भी शामिल हैं जिनको हाल ही में 24 घंटे खुली रहने की मंज़ूी दी गई है….मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि पहले के मुकाबले स्थिति काफी बदली है…1954 से 2022 तक, करीब 68 साल की अवधि में केवल 269 प्रतिष्ठानों को इस तरह की छूट दी गई थी…जबकि साल 2022 में 313 ऐसे एप्लिकेश को मंजूरी दी गई और साल 2023 में अभी तक 155 एप्लिकेशन को मंजूर किए जा चुके हैं…और आने वाले समय में ऐसी कई दुकानों को 24 घंटे खुले रहने की मंज़ूरी दी जाएगी…
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बताया कि राजधानी में कारोबार को फलने-फूलने के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए, बिजनेस एक्टिविटी को प्रोत्साहित करने और आर्थिक विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं…जिसके चलते ये संभव हो पाया है…
दिल्ली में 155 और दुकानों को 24 घंटे खुले रहने की मंजूरी मिलने से राजधानी में नौकरी के ज्यादा अवसर पैदा होंगे और मजदूरों को भी काम मिल सकेगा…इससे लोकल इकोनॉमी में भी सहायता मिलेगी…इस फैसले से बिजनेस और कस्टमर्स दोनों को फायदा होने की उम्मीद है….ऑपरेशन के घंटे बढ़ाने से दिल्ली के निवासियों को भी सुविधा होगी, जो अब 24 घंटे आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को दे सकेंगे…एक बात और…इस फैसले से दिल्ली की गिनती अमेरिका और यूरोप जैसे शहरों में होने लगेगी…
आपको बता दें कि इन 155 दुकानों को 24 घंटे खुले रहने की मंजूरी देने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम, 1954 की धारा 14,15,16 में छूट प्रदान की है…ये तीनों धारा एक साथ मिलकर रात की पाली में कर्मचारियों के काम करने पर प्रतिबंध लगाते हैं और दुकान खोलने-बंद करने से जुड़े नियमों को लागू करते हैं…लेकिन इन धाराओं के तहत छूट मिलते ही इन दुकानों को 24 घंटे खोलने का अधिकार मिलता है… रात में भी इन प्रतिष्ठानों के खुला रहने से दिल्ली के लोगों की हर समय जरूरी सेवाओं और वस्तुओं तक पहुंच बनी रहेगी…इसके साथ ही व्यापारियों को इस योजना के तहत ज्यादा समय तक सुविधा मिलेगी…
#delhi #nightshop #shopping