ऑर्क्सा एनर्जीज ने बेंगलूरु में लगाया प्लांट, साल के अंत तक  शुरू होगा इलेक्ट्रिक बाइक मैंटीस का उत्पादन

HomeBlogऑर्क्सा एनर्जीज ने बेंगलूरु में लगाया प्लांट, साल के अंत तक  शुरू...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ऑर्क्सा एनर्जीज ने बृहस्पतिवार को बेंगलूरु में एक नए प्लांट की स्थापना की। यह नया प्लांट तकरीबन एक एकड़ में फैला हुआ है और बेंगलुरू के बोम्मासैंड्रा इंड​​स्ट्रियल इलाके में मौजूद है। ऑर्क्सा एनर्जीज के रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट का यह बाइक एसेंबली स्टेशन,  बैटरी एसेंबली लाइंस और प्रोडक्शन टेस्टिंग सेन्टर भी है। कंपनी के मुताबिक, इस प्लांट की कैपासिटी पिछली इकाई की तुलना में 10 गुना है। – Ather Energy IPO

ऑर्क्सा एनर्जीज का कहना है कि कम्बाइंड R&D एवं उत्पादन प्लांट वाहन तकनीक के साथ-साथ उत्पादन में सुधार करने के लिए कंपनी अपनी घरेलू इंजीनियरिंग प्रतिभा को लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी। बता दें कि ऑर्क्सा एनर्जीज ने यह ऐलान अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक मैंटिस को बाजार में उतारने से पहले की है। बताया जा रहा है कि साल के आखिर तक इलेक्ट्रिक बाइक मैंटिस बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगी। – Ather Energy IPO

ईवी कंपनी ऑर्क्सा एनर्जीज के को-फाउंडर रंजीता रवि के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में भारत एक नया मुकाम हासिल कर रहा है। कंपनी का कहना है कि ईवी सेक्टर साल दर साल बढ़ रहा है। हमारे लिए साल 2023 बहुत ही महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि हम इलेक्ट्रिक बाइक मैंटीस पेश करने जा रहे हैं।

कंपनी का दावा है कि मैंटिस सिंगल चार्ज में 200 किमी. तक की रेंज देती है। बाइक में 9 किलोवॉट का बैटरी पैक मौजूद है। यह बैटरी पैक 18 किलोवॉट की मोटर को पावर देता है। बैटरी को नॉर्मल चार्जर से करीब 5 घंटे फुल चार्ज किया जा सकता है। ईवी मैंटिस की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है। रिपोर्ट के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक बाइक महज 8 सेकेंड में 100 किमी. की रफ्तार पकड़ लेती है।

रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 तक भारत तकरीबन 2.2 करोड़ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेच सकता है। यद्यपि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन अभी अपने शुरूआती दौर मे है बावजूद इसके यह विकास के नए आयाम स्थापित कर सकता है।

कंपनी ऑर्क्सा एनर्जीज के मुताबिक बेंगलुरू से स्थापित नया प्लांट बेहद आधुनिक है। इस प्लांट में रीसाइकल्ड प्ला​स्टिक से निर्मित व्हीकल टेस्ट ट्रैक और पर्यावरण अनुकूल सीवेज प्रणाली मौजूद है। इतना ही नहीं प्लांट के अंदर दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन भी लगाए गए हैं। साल 2015 में कंपनी ऑर्क्सा एनर्जीज की स्थापना केवल ईवी की अवधारणा में बदलाव लाने के उद्देश्य से की गई थी।

#OrxaEnergies  #setup  #plant  #Bengaluru  #production  #electricbike  #Mantis  #year #features #topspeed #range

RATE NOW
wpChatIcon