Friends, we all remember the historic date of March 1, 2019, when the Government of Pakistan announced the release of Wing Commander Abhinandan of India from its custody. On the same day the vast majority of the people of India realized that this is a new India and the name of its powerful Prime Minister is Narendra Modi. abolition of article 370
The abolition of Article 370 regarding the state of Jammu and Kashmir was a historic decision of PM Modi. Actually every Indian who loved India was in favor of the abolition of Article 370. While most of the parties that gained power in the country on the strength of appeasement stood with 370. Many a times, the opposition parties used to make fun of the fact that BJP’s talk of removing Article 370 is just a political stunt. In such a situation, PM Modi surprised even him with his strong decision. root out triple talaq
The decision to root out the practice of triple talaq responsible for the plight of Muslim sisters will always be remembered in history. The contractors of Islam and the leaders doing politics of appeasement had assumed that the evil practice of triple talaq would never end from the country. But PM Modi surprised everyone with his familiar style.
Restoration of India’s cultural glory Whenever there is talk of returning cultural pride in the history of India, the credit will be given to PM Modi only. Seeing the grand Ram temple in Ayodhya, Maa Ganga and the panoramic Kashi Vishwanath Corridor in Varanasi, Kumbh in Prayagraj, Mahakal Corridor in Ujjain, only one thing flashes in everyone’s mind that now India’s cultural fame has started returning.
दोस्तों, हम सभी को एक मार्च 2019 की वह ऐतिहासिक तारीख याद है जब पाकिस्तान सरकार ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को अपने कब्जे से मुक्त करने का ऐलान किया। उसी दिन भारत की विशाल जनता को इस बात का अहसास हो गया था कि यह एक नया भारत है और इसके ताकतवर प्रधानमंत्री का नाम नरेन्द्र मोदी है।
बता दें कि पीएम मोदी पिछले 9 वर्षों से सत्ता में हैं, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ ऐसे बड़े निर्णय लिए जिन्हें इतिहास में सदैव याद रखा जाएगा। आइए जानते हैं, पीएम मोदी के उन ऐतिहासिक निर्णयों के बारे में …. अनुच्छेद 370 का खात्मा जम्मू-कश्मीर राज्य को लेकर अनुच्छेद 370 का खात्मा पीएम मोदी का ऐतिहासिक फैसला था। दरअसल भारत से प्यार करने वाला हर भारतीय अनुच्छेद 370 के खात्मे के पक्ष में था। जबकि देश में तुष्टीकरण के बल पर सत्ता हासिल करने वाले अधिकांश दल 370 के साथ खड़े थे।
आज कश्मीर में लाल चौक पर शान से तिरंगा लहरा रहा है। सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूल कालेजों तक में राष्ट्रगान और वंदेमातरम का गान चल रहा है। इतना ही नहीं श्रीनगर में जी-20 के शानदार आयोजन के जरिए विदेशी मेहमानों की मौजूदगी ने दुनिया को कश्मीर की हकीकत से रूबरू करा दिया।
तीन तलाक को जड़ से खत्म मुस्लिम बहनों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कुरीति तीन तलाक को जड़ से खत्म करने का फैसला इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। इस्लाम के ठेकेदार और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले नेता यह मान बैठे थे कि तीन तलाक की कुप्रथा अब देश से कभी खत्म न हो पाएगी। लेकिन पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज से सबको चौंका दिया।
भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुर्नवापसी भारत के इतिहास में सांस्कृतिक गौरव लौटाने की जब भी बात की जाएगी तब उसका श्रेय पीएम मोदी को ही दिया जाएगा। अयोध्या के भव्य राम मंदिर, वाराणसी में मां गंगा और विहंगम काशी विश्वनाथ कारीडोर, प्रयागराज के कुंभ, उज्जैन में महाकाल कारीडोर देखकर हर किसी के मन में केवल एक बात कौंधती है कि अब भारत की सांस्कृतिक ख्याति लौटने लगी है। अभी हाल में ही नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना से यह साबित हो चुका है कि राजधर्म के पालन में भी पीएम मोदी पीछे हटने वाले नहीं हैं।
#historicdecisions #pmmodi #primeminister #narendramodi #abolitionofarticle370 #tripletalaq # terrorism #culturalpride #rammandir #kashivishwanath #corridorofhell #sengol #latestnews #hindinews #trending #live #latestupdate #todaynews #breakingnews #follwforfollw #worldnews #news #views #trendingnews #facebookpage #youtubenews #uniquenews