इंडिया के टॉप 5 महंगे Residential इलाके, जहां मिल सकता है ड्रीम हाउस

    0
    157

    बदलते समय के साथ हर कोई अपनी हैसियत से बढ़चढ़कर प्रीमियम सोसाइटी या हाई प्रोफाइल सोसाइटी रहना चाहता है। इनमें से कुछ लोगों के सपने सच हो जाता है, लेकिन कुछ लोगों का पॉश एरिया में रहने सपना मात्र सपना बनकर ही रह जाता है। यह बात सभी जानते हैं कि चूंकि हाईप्रोफाइल एरिया की सिक्योरिटी से लेकर एटमॉसफीयर आदि सबकुछ बहुत बेहतरीन होता है, इसीलिए अधिकांश लोग हाईप्रोफाइल सोसाइटी में रहने को ज्यादा तवज्जो देते हैं।

    इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं इंडिया के उन टॉप 5 महंगी जगहों के बारे में जहां घर बनाना या फिर घर खरीदकर रहना लोगों की जिन्दगी का एक सपना होता है। 

    1— नुंगंबक्कम (चेन्नई)

    C:\Users\LENOVO\Desktop\chennai.jpg

    तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मौजूद नुंगंबक्कम एरिया को देश का सबसे प्रीमियम एरिया माना जाता है। चेन्नई शहर के चार प्रमुख आवासीय क्षेत्रों में से तीन; वालेस गार्डन, खादर नवाज खान रोड और कोठारी रोड, नुंगमबक्कम में हैं। इस इलाके में शॉपिंग मॉल, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स, विदेशी वाणिज्य दूतावासों, सरकारी कार्यालयों के अलावा कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जो इस इलाके को बिल्कुल यूरोपियन वाइब देते हैं। नुंगंबक्कम एरिया में रेंट ही तकरीबन ढाई लाख से शुरू होता है जबकि इस इलाके में मौजूद प्रॉपटीज की कीमत 100 करोड़ रुपए आंकी जाती है।

    2— ताड़देव (साउथ मुंबई)

    C:\Users\LENOVO\Desktop\south mumbay.JPG

    मुंबई का बांद्रा या मालाबार हिल्स नहीं, बल्कि ताड़देव देश का सबसे महंगा आवासीय इलाका है। ताड़देव एरिया को भारत के सबसे लैविश और महंगे एरिया में से एक माना जाता है। ताड़देव को ताड़देव रोड के नाम से भी जाना जाता है। यह दक्षिण मुंबई का प्राइम कमर्शियल और रेजिडेंशियल लोकेशन है। इस इलाके में एक स्क्वायर फीट ज़मीन की क़ीमत 56,200 रुपए से शुरू होती है।

    3— सेक्टर-5 (चंडीगढ़)

    C:\Users\LENOVO\Desktop\chandigrah.JPG

    चंडीगढ़ का सेक्टर 5 एक आवासीय क्षेत्र है जिसे चंडीगढ़ के वीआईपी क्षेत्र (सेक्टर) के रूप में भी जाना जाता है। यह इलाका  चंडीगढ़ के सबसे साफ और सबसे पॉश इलाकों में से एक है। इस इलाके में कई फ़ेमस और प्रभावशाली लोगों का घर है। अच्छी तरह से बनाए हुए हरे भरे पार्क,लग्ज़री बंगले, बाहर सुरक्षा गार्ड के साथ कई आधुनिक सुविधाएं सेक्टर 5, चंडीगढ़ के ड्राइविंग कारक हैं। सेक्टर 5, चंडीगढ़ में लगभग 50% संपत्तियों का औसत बिक्री मूल्य 40 लाख रुपये से 60 लाख रुपये के बीच है और अन्य 50% की कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक है। कुछ प्रॉपर्टीज़ की क़ीमत 46 करोड़ रुपए से शुरू होती है। 

    4— बंजारा हिल्स (हैदराबाद)

    C:\Users\LENOVO\Desktop\hyderabad.JPG

    आन्ध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के प्रीमियम एरिया का नाम बंजारा हिल्स है। यह प्रीमियम एरिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लेकर होटलों, महंगे रेस्तरां और बड़े शॉपिंग मॉल के लिए प्रसिद्ध है। कई बड़े एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन भी इस एरिया में मौजूद हैं। बंजारा हिल्स के स्टार होटल्स में पार्क हयात,ताज डेक्कन, ताज कृष्णा, ताज बंजारा का नाम शामिल है। बंजारा हिल्स हैदराबाद का एक्टिव हब है। इस प्रीमियम एरिया में प्रॉपर्टी के दाम बहुत ज्यादा हैं। इस इलाके में प्रॉपटीज की शुरूआत ही 75 करोड़ रुपए से शुरू होती है। यहां के आवासीय घरों का रेंट 4.5 लाख रुपए से शुरू होता है।

    5— कोरेगांव पार्क (पुणे)

    C:\Users\LENOVO\Desktop\pune.JPG

    महाराष्ट्र के कोरेगांव पार्क को केपी नाम से भी जाना जाता है। केपी को शहर का सबसे अमीर इलाका माना जाता है। यहां अपार्टमेंट से लेकर महंगे रिटेल स्टोर्स, बंगले, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां, होटल, लग्ज़री अपार्टमेंट्स, होटल्स, कैफे, बार, क्लब और पब और अमीर बंगलों के लिए प्रसिद्ध है। केंद्र में स्थित होने के कारण, यह क्षेत्र शहर के अन्य प्रमुख इलाकों से भी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। कोरेगांव में प्रॉपर्टीज की कीमत 13,000 से 16,000 रुपए प्रति स्क्वायर फीट है।

    #expensive #residentialareas #India #dreamhouse #properties price # NungambakkamChennai #TaddevSouth Mumbai # Sector-5Chandigarh # BanjaraHillsHyderabad # KoregaonParkPune

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here