Mukesh Khanna took a dig at Ranbir Kapoor Ram role in Nitesh Tiwari Ramayan

HomeBollywoodMukesh Khanna took a dig at Ranbir Kapoor Ram role in Nitesh...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Mukesh Khanna On Ranbir Kapoor: महाभारत एक्टर मुकेश खन्ना लगातार अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. दिग्गज अभिनेता अब एक और विवाद में फंस गए हैं. दरअसल इस बार उन्होंने नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म रामायण में रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में लेने पर तंज कसा है. उनकी स्टेटमेंट पर विवाद भी शुरू हो गया है. 

राम के किरदार के लिए कैसी हो कास्टिंग?
दरअसल मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में, मुकेश खन्ना से रणबीर कपूर को नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म रामायण में भगवान राम के किरदार के लिए कास्टिंग को लेकर सवाल किया गया था. शुरुआती झिझक के बावजूद, मुकेश खन्ना ने कहा, “मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा, अगर मैं कहूंगा, तो वे मुझ पर हर चीज के बारे में टिप्पणी करने का आरोप लगाएंगे. उन्होंने मेरी रेप्युटेशन को बर्बाद कर दिया है. मैंने हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में टिप्पणी की थी… मैं रूड नहीं हूं, लेकिन मैं अपनी बात कहता हूं अगर वे रामायण बना रहे हैं तो अरुण गोविल से जरूर तुलना की जाएगी. “

बता दें कि अरुण गोविल आज तक रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम के किरदार के लिए फेमस हैं.

राम का किरदार निभाने वाले रियल लाइफ में छिछोरे ना हों
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “अरुण गोविल ने इस भूमिका के साथ जो किया वह गोल्ड स्टैंडर्ड बन गया है. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि जो भी राम का किरदार निभाएगा, उसे राम का अवतार होना चाहिए; उसे ऐसा करना चाहिए.वे रावण की तरह न दिखें. अगर वे रियल लाइफ में (लम्पट छिछोरे) बदतमीज गुंडे हैं, तो यह स्क्रीन पर दिखाई देगा. अगर आप भगवान राम का रोल प्ले कर रहे हैं तो आपको पार्टी करने और शराब पीने की अनुमति नहीं है, लेकिन मैं यह तय करने वाला कौन होता हूं कि राम का किरदार कौन निभाएगा?”

भगवान राम के रोल में असफल रहे प्रभास
मुकेश खन्ना ने यह भी बताया कि सुपरस्टार होने के बावजूद प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. मुकेश ने कहा, “इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उन्हें जनता ने स्वीकार नहीं किया. इसलिए नहीं कि वह एक बुरे अभिनेता हैं, बल्कि इसलिए कि वह राम की तरह नहीं दिखते… राम का किरदार निभाने वाला अभिनेता अब कपूर परिवार से है. वह एक अच्छे अभिनेता हैं. लेकिन मैं उनके चेहरे को देखूंगा, और उसे राम जैसा दिखना चाहिए, उसने अभी-अभी एनिमल बनाई है, और उस फिल्म में उनकी निगेटिव पर्सनैलिटी  को उजागर किया गया था. मैं उम्मीद करता हूं कि इस वजह से ये फिल्म प्रभावित ना हो. ”

बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम और साईं पल्लवी देवी सीता की भूमिका में हैं. फिल्म की पहली किस्त दिवाली 2026 पर रिलीज़ होगी जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 पर रिलीज़ होगा.

ये भी पढ़ें:-Ankita Lokhande Birthday: ‘मुझे आपकी सास होने पर बहुत गर्व है’, अंकिता लोखंडे को बर्थडे पर मिला खास मैसेज

 



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon