male infertility low sperm count decreases disease symptoms and treatment

HomeLife & Stylemale infertility low sperm count decreases disease symptoms and treatment

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Low Sperm Count : दुनियाभर के पुरुषों का स्पर्म काउंट तेजी से कम हुआ है. इसका सबसे ज्यादा असर भारतीय मर्दों पर देखने को मिल रहा है. एक रिसर्च में इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है. ‘ह्यूमन रिप्रोडक्शन अपडेट’ जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 45 साल में पुरुषों का स्पर्म काउंट (Sperm Count) आधे से भी ज्यादा कम हो गया है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में इसमें और भी ज्यादा गिरावट आ सकती है,  जो चिंता की बात है. इसकी एक नहीं कई वजहें हो सकती हैं. कुछ बीमारियां भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं किस बीमारी की वजह से स्पर्म काउंट कम हो रहा है…

स्पर्म काउंट कम होने के कारण

1. खानपान, हवा के जरिए शरीर में एंडोक्राइन डिसरप्टिंग केमिकल जाता है, जिसकी ज्यादा मात्रा से दूसरे हार्मोन्स प्रभावित होते हैं.

2. प्रदूषण की वजह से भी पुरुषों के स्पर्म काउंट का कम हो सकता है.

3. मोटापा और सही खानपान भी इसकी एक वजह है.

4. ज्यादा स्मोकिंग और शराब पीने से.

5. पुरुषों के शरीर के सेक्स हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन जब असंतुलित हो जाते हैं, तब स्पर्म काउंट कम हो जाता है.

6. स्पर्म की जेनेटिक बीमारी, प्राइवेट पार्ट इंफेक्शन, यौन रोग गोनोरिया भी स्पर्म काउंट कम होने का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा

किस बीमारी की वजह से कम होता है स्पर्म काउंट

एक्सपर्ट्स के अनुसार, स्पर्म काउंट कम होने की समस्या के कई कारण हो सकते हैं लेकिन कुछ बीमारियां भी इसकी वजह बन सकती हैं. ऐसी ही एक बीमारी है वैरीकोसेल (Varicocele), जो स्पर्म काउंट कम होने की आम वजह मानी जाती है. वैरिकोसेल एक ऐसी बीमारी है जिसमें पुरुषों के टेस्टिकल्स (Testicles) में ब्लड वेसेल्स (Blood Vessels) फूल जाती हैं. वैरिकोसेल के कारण टेस्टिकल्स में ब्लड फ्लो कम हो जाता है, जिससे स्पर्म काउंट और क्वालिटी कम होती है.

वैरीकोसेल के लक्षण

1. टेस्टिकल्स में दर्द या असहज होना

2. टेस्टिकल्स में सूजन या फूलना

3. स्पर्म काउंट या क्वालिटी में कमी

4. इंफर्लिटी यानी बांझपन या प्रेगनेंसी में दिक्कतें

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

कम स्पर्म काउंट के लिए ये बीमारियां भी जिम्मेदार

स्पर्म की जेनेटिक बीमारी

प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन

गोनोरिया

डायबिटीज

हाइपोथायरायडिज्म

प्रोस्टेट प्रॉब्लम्स

हाई ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन, सिरोसिस, अल्सर,  लिवर, किडनी की बीमारियों की दवाएं

पुरुषों के कम स्पर्म काउंट रोकने के लिए क्या करें

1. बेहतर खानपान, फिजिकल एक्टिविटी और हेल्दी लाइफस्टाइल रखें.

2. पेस्टिसाइड फ्री चीजें और खानपान में ऑर्गेनिक चीजें अपनाएं.

3. प्लास्टिक और केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon