husband takes divorces after 44 years of marriage sells his land to pay alimony of three crores incident goes viral

HomeTrendinghusband takes divorces after 44 years of marriage sells his land to...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

રાજકોટમાં ડોક્ટરની ઘોર બેદરકારી, દર્દીના ડાબા પગની સાથે જમણા પગનું ઓપરેશન કરી નાખ્યું | doctor operated on a patient’s right leg along with his...

Doctor Negligence In Rajkot: રાજકોટના જામનગર રોડ પર નાગેશ્વર વિસ્તારમાં આવેલી યુનિકેર હોસ્પિટલમાં પગનાં દુઃખાવાની સારવાર માટે ગયેલી 20 વર્ષીય સપનાબેન પટોડિયાના ડાબા પગની...

Divorce After 44 Years Of Marriage: आज के युवाओं से अगर आप शादी के बारे में सवालात पूछेंगे तो उनमें से ज्यादातर युवाओं की राय नकारात्मक ही मिलेगी. इसके पीछे एक कारण है आजकल शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरें. पिछले कुछ अरसे से देखा जाए तो सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के बीच के रिश्तों की खटास के ऐसे-ऐसे मामले देखने को मिले हैं.

जिन्हें जानने के बाद किसी का भी शादी से यकीन उठ जाएगा. शादी के बाद अब तलाक के मामले भी काफी देखने को मिल रहे हैं. तलाक का ऐसा ही एक मामला इन दिनों हरियाणा के करनाल से सामने आया है. जहां शादी के 44 साल बाद एक दंपति ने तलाक लिया. 70 साल के बुजुर्ग को एलिमनी देने के लिए बेचनी पड़ी अपनी जमीन. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह मामला. 

साल 2006 से रह रहे थे अलग

टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार करनाल की इस दंपति की शादी 44 साल पहले साल 1980 में हुई थी. पति की उम्र लगभग 70 साल है. तो वहीं पत्नी 73 साल की है. दंपती के कुल तीन बच्चे भी हैं, जिनमें दो बेटियां एक बेटा है. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई. और इसके बाद शादी के 26 साल बाद यानी साल 2006 में दोनों ने अलग हो जाने का फैसला कर लिया.

यह भी पढ़ें: पुनीत सुपरस्टार को प्लेन से उतरते ही शख्स ने जड़ दिए थप्पड़, पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल

तब से ही दोनों अलग रह रहे थे. साल 2013 में पति ने करनाल के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए पिटीशन फाइल की थी. जिसे खारिज कर दिया गया था. उसके बाद पति ने हाई कोर्ट में अपील की जहां 11 साल तक मामला चलता रहा. हाई कोर्ट ने मामला मध्यस्थता केंद्र भेजा. जहां जाकर दोनों के बीच मध्यस्थता हुई. 

यह भी पढ़ें: पहाड़ों में कचरा फैलाने को लेकर टोका तो टूरिस्ट करने लगे बहस, वीडियो हो रहा वायरल

जमीन बेच कर दिए पत्नी को देने पड़े पैसे

इस मामले में 3 करोड़ रुपये पर तलाक के लिए सहमति बनी. बुजुर्ग ने इसके लिए अपनी जमीन बेचकर 2 करोड़ रुपए जुटाए. जिसका डिमांड ड्राफ्ट बनवाया. तो वहीं 50 लाख रुपये नगद दिए. इसके लिए उसने अपनी फसल बेची. तो वहीं 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी पत्नी को देने पड़े. 

यह भी पढ़ें: अरे कोई जहर लाकर दे दो! दूल्हा और दुल्हन का एंट्री डांस देखकर बाल नोच लेंगे आप, हर तरफ हो रही किरकिरी



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon