sreejita de wedding husband take phere wearing shoes trolls actress comes in support | Sreejita De Wedding: जूते पहनकर पति ने लिए फेरे, बंगाली वेडिंग पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, बोलीं

HomeTelevision Newssreejita de wedding husband take phere wearing shoes trolls actress comes in...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

श्रीजिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें और फोटोज शेयर कीं. श्रीजिता ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप संग दो बार शादी की है.

श्रीजिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें और फोटोज शेयर कीं. श्रीजिता ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप संग दो बार शादी की है.

उन्होंने 2023 में क्रिश्चियन वेडिंग की थी और अब कुछ समय पहले बंगाली वेडिंग की. बंगाली वेडिंग को लेकर उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. दरअसल, बंगाली वेडिंग में श्रीजिता के पति जूते पहने फेरे लेते दिखे.

उन्होंने 2023 में क्रिश्चियन वेडिंग की थी और अब कुछ समय पहले बंगाली वेडिंग की. बंगाली वेडिंग को लेकर उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. दरअसल, बंगाली वेडिंग में श्रीजिता के पति जूते पहने फेरे लेते दिखे.

माइकल को जूते पहने फेरे लेते हुए देख यूजर्स ने काफी ट्रोल किया और कहा कि आप लोगों ने रीति-रिवाज का मजाक बना दिया है. अब एक्ट्रेस ने इस ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है.

माइकल को जूते पहने फेरे लेते हुए देख यूजर्स ने काफी ट्रोल किया और कहा कि आप लोगों ने रीति-रिवाज का मजाक बना दिया है. अब एक्ट्रेस ने इस ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है.

Filmygyan संग इंटरव्यू में श्रीजिता ने कहा, 'जब हम मंदिर जाते हैं तो जूते बाहर खोल देते हैं. लेकिन चर्च जाते वक्त ऐसा नहीं करते हैं. ईश्वर दोनों जगह हैं. अग्नि और फेरे की इज्जत दिल में होनी चाहिए. जूतों और कपड़ों से इज्जत नहीं दिखती है.'

Filmygyan संग इंटरव्यू में श्रीजिता ने कहा, ‘जब हम मंदिर जाते हैं तो जूते बाहर खोल देते हैं. लेकिन चर्च जाते वक्त ऐसा नहीं करते हैं. ईश्वर दोनों जगह हैं. अग्नि और फेरे की इज्जत दिल में होनी चाहिए. जूतों और कपड़ों से इज्जत नहीं दिखती है.’

आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'बंगाली वेडिंग में तो शेरवानी भी नहीं पहनी जाती है. सूती धोती पहनी जाती है. कपड़ों से संस्कृति के लिए इज्जत नहीं दिखाई जाती है.' हालांकि, श्रीजिता को इस बयान पर भी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.

आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘बंगाली वेडिंग में तो शेरवानी भी नहीं पहनी जाती है. सूती धोती पहनी जाती है. कपड़ों से संस्कृति के लिए इज्जत नहीं दिखाई जाती है.’ हालांकि, श्रीजिता को इस बयान पर भी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्होंने शो कसौटी जिंदगी की से शुरुआत की थी. उन्होंने लेडीज स्पेशल, मिले जब हम तुम, पिया रंगरेज, नजर, कोई लौटकर आया है, उतरन जैसे शोज किए हैं.

एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्होंने शो कसौटी जिंदगी की से शुरुआत की थी. उन्होंने लेडीज स्पेशल, मिले जब हम तुम, पिया रंगरेज, नजर, कोई लौटकर आया है, उतरन जैसे शोज किए हैं.

वहीं पिछली बार उन्हें शैतानी रस्में में देखा गया. उन्होंने एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल भी किया. बिग बॉस 16 में भी उन्होंने यहां हिस्सा लिया था. टीना दत्त संग उनकी दोस्ती और लड़ाई चर्चा में रही थी.

वहीं पिछली बार उन्हें शैतानी रस्में में देखा गया. उन्होंने एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल भी किया. बिग बॉस 16 में भी उन्होंने यहां हिस्सा लिया था. टीना दत्त संग उनकी दोस्ती और लड़ाई चर्चा में रही थी.

Published at : 18 Dec 2024 04:36 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

टेलीविजन वेब स्टोरीज



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon