arbaaz khan salim khan salma khan helen spotted at malaika arora restaurant to celebrate her newest culinary venture

HomeBollywoodarbaaz khan salim khan salma khan helen spotted at malaika arora restaurant...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

વડતાલમાં યોજાયો અનોખો સેવા કેમ્પ!

વિશ્વ પ્રસિદ્ધ યાત્રાધામ વડતાલમાં શ્રી લક્ષ્મીનારાયણદેવ દ્વિશતાબ્દી મહોત્સવ ઉજવાઈ રહ્યો છે. લાખો શ્રદ્ધાળુઓએ આ દિવ્ય મહોત્વનો લાભ લીધો છે. તો હજુ પણ લાખો શ્રદ્ધાળુઓ...

Khan Family Spotted At Malaika Arora Restaurant: अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद भी उनसे अपना नाता पूरी तरह नहीं तोड़ा है. अरबाज के साथ-साथ पूरी खान फैमिली मलाइका के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ नजर आती है. हाल ही में पूरी खान फैमिली को मलाइका के नए रेस्टोरेंट को जश्न मनाने पहुंचे थे जिसके वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा ने स्कार्लेट हाउस के नाम से नया रेस्टोरेंट शुरू किया है. ऐसे में एक्ट्रेस के खास दिन को सेलिब्रेट करने एक्स हसबैंड अरबाज खान अपनी पूरी फैमिली के साथ उनके रेस्टोरेंट पहुंचे थे. इस दौरान उनके बेटे अरहान खान, पिता सलीम खान, मां सलमा खान, भाई सोहेल खान, भतीजे निर्वाण खान के साथ-साथ हेलेन भी नजर आईं. हालांकि सलमान खान इस दौरान नदारद रहे.


हाथ थामकर दादियों को सीढ़ियां चढ़ाते दिखे अरहान 
मलाइका अरोड़ा को इस दौरान ब्लैक कलर के क्रॉप शर्ट और शॉर्ट पैंट में देखा गया. खुले बालों के साथ सिंपल लुक में वे काफी प्यारी दिख रही थीं.




सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक करके खान फैमिली के मेंबर मलाइका के रेस्टोरेंट में पहुंचते हैं. मलाइका के बेटे अरहान अपनी दादी सलमा खान और हेलेन का हाथ थामकर सीढ़ियों पर चढ़ने में उनकी मदद करते हैं. अरहान और हेलेन को एक साथ पोज देते भी देखा जा सकता है.


एक साथ रेस्टोरेंट से निकली खान फैमिली
सलीम खान और अरबाज खान टाइट सिक्योरिटी के साथ मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट पहुंचते हैं. एक वीडियो में पूरी खान फैमिली को एक साथ मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा जा सकता है. अरबाज, सलीम खान, सोहेल, सलमा समेत पूरी फैमिली एक साथ पैपराजी को पोज भी देती है. 


बता दें कि कुछ महीना पहले ही मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा का अचानक निधन हो गया था. तब भी पूरा खान परिवार इस मुश्किल घड़ी में मलाइका के साथ नजर आया था. 

ये भी पढ़ें: 12 साल तक विदेश में ब्रह्मचारी रहीं ममता कुलकर्णी, अब बॉलीवुड में करेंगी वापसी? कहा- ‘मैं सन्यासी हूं’





Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon