Xiaomi YU7: मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने बना डाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, फुल चार्ज पर चलेगी 800 KM!

HomesuratAutoXiaomi YU7: मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने बना डाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, फुल...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

नई दिल्ली. चीन की प्रमुख टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कदम रखते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV YU7 पेश की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक कार को चीन में अगले साल जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. शाओमी की YU7 का सीधा मुकाबला चीनी मार्केट में पहले से मौजूद टेस्ला मॉडल Y से होगा. हालांकि, कंपनी का इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है.

शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के मुताबिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में प्रवेश करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी का शुरुआती फोकस चीन के बाजार पर रहेगा. इसके बाद ही इस कार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा.

YU7 का डिजाइन और फीचर्स
शाओमी YU7 SUV में बेहद आकर्षक डिजाइन देखने को मिलता है. इसके शानदार व्हील्स और SU7 जैसे LED टेललैंप्स इसे एक स्टाइलिश लुक देते हैं. इस SUV की लंबाई लगभग 5 मीटर है और इसे कूपे डिजाइन दिया गया है.

YU7 के टॉप-एंड वेरिएंट में डुअल मोटर सेटअप दिया गया है, जिसमें 101 kWh का बड़ा Qilin बैटरी पैक लगाया गया है. यह बैटरी कार को एक बार चार्ज करने पर लगभग 800 किलोमीटर की रेंज देती है.

दमदार पावर और परफॉर्मेंस
चीन में नियामक फाइलिंग के मुताबिक, YU7 में डुअल मोटर सेटअप दिया गया है. फ्रंट मोटर 299 hp और रियर मोटर 392 hp का पावर जेनरेट करती है. यह कॉम्बाइंड सेटअप 691 hp का आउटपुट देता है. यह SUV 2,405 किलोग्राम वजन के साथ 253 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है.

बैटरी और रेंज
YU7 के एंट्री-लेवल RWD वैरिएंट में LFP-केमिस्ट्री बैटरी का उपयोग किया गया है. अगर टू-व्हील-ड्राइव वर्जन लॉन्च किया जाता है, तो YU7 में भी यही बैटरी सेटअप मिल सकता है.

भारत में लॉन्च पर स्थिति
भारत में लॉन्च की संभावना को लेकर शाओमी का कहना है कि फिलहाल उनकी योजना नहीं है. लेकिन अगर यह कार भारत में आती है, तो यह BYD Seal और अन्य इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है.

Tags: Auto News, Electric Car, Xiaomi Redmi



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon