Shoaib Akhtar wanted to become richer than Pakistan aim for first billionaire of country

HomesuratSportsShoaib Akhtar wanted to become richer than Pakistan aim for first billionaire...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Shoaib Akhtar More Richer Than Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि वह अपने देश से ज्यादा अमीर बनना चाहते हैं. अख्तर ने कहा कि वह अपने देश में अमेरिकी डॉलर के लिहाज से पहले अरबपति बनना चाहते हैं. अख्तर ने अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा कि वह देश से ज्यादा अमीर बनने के लिए काफी गंभीर हैं. 

TNKS पोडकास्ट पर बात करते हुए अख्तर ने सबसे ज्यादा अमीर बनने की बात कही. बता दें कि अख्तर इन दिनों कॉमेंटेटर और प्रजेंटर के रूप में नजर आते हैं. अलग-अलग क्रिकेट सीरीज में अख्तर दिखाई देते हैं. 2011 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अख्तर मुख्य रूप से इसी के जरिए कमाई कर रहे हैं. मौजूदा वक्त में अख्तर पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं. 

पोडकास्ट पर अख्तर ने कहा, “मैं पाकिस्तान से आने वाला अमेरिकी डॉलर वाला पहला अरबपति बनूंगा. एक दिन मैं पाकिस्तान से भी ज्यादा अमीर बनना चाहता हूं. मैं मजाक नहीं कर रहा. मैं इस बारे में गंभीर हूं.”

आईपीएल खेलने वाले क्रिकेटर्स में शुमार 

गौरतलब है कि शोएब अख्तर पाकिस्तान के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल खेला है. अख्तर ने 2007-08 के पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था. अख्तर ने आईपीएल में तीन मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाए. 

शोएब अख्तर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

शोएब अख्तर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 25.69 की औसत से 178 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे की 162 पारियों में अख्तर ने 24.97 की औसत से 247 विकेट अपने नाम किए. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 15 पारियों में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने 22.73 की औसत से 19 विकेट झटके. गौरतलब है कि अख्तर ने 1997 से 2011 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. 

 

ये भी पढ़ें…

Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा छोड़ देंगे भारत की कमान, पूर्व दिग्गज ने ठोका बड़ा दावा



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon