स्मृतिईरानी ने लाइन में लगकर खुलवाया खाता, महिला सम्मान बचतपत्र की गिनाई खूबियां

HomePoliticsस्मृतिईरानी ने लाइन में लगकर खुलवाया खाता, महिला सम्मान बचतपत्र की गिनाई...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

केंद्र की मोदी सरकार ऐसी तमाम योजनाएं लेकर आती है जिससे समाज का हर तबका सशक्त हो सके …इसी कड़ी में सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए महिला सम्मान बचत पत्र 2023 की शुरुआत की है…डाकघर द्वारा संचालित इस नई सेविंग स्कीम की शुरुआत एक अप्रैल 2023 से की गई है…इस स्कीम का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान किया था.

स्मृति ईरानी ने लाइन में लगकर खुलवाया खाता, महिला सम्मान बचत पत्र की गिनाई खूबियां

केंद्र की मोदी सरकार ऐसी तमाम योजनाएं लेकर आती है जिससे समाज का हर तबका सशक्त हो सके …इसी कड़ी में सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए महिला सम्मान बचत पत्र 2023 की शुरुआत की है…डाकघर द्वारा संचालित इस नई सेविंग स्कीम की शुरुआत एक अप्रैल 2023 से की गई है…इस स्कीम का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान किया था…

देश की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में संसद मार्ग के मुख्य डाकघर में पहुंचकर  अपना महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खुलवाया और साथ ही साथ इसकी खूबियां भी गिनाईं… 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डाकघर में एक आम नागरिक की तरह पहुंचकर इस सरकारी स्कीम के तहत खाता खुलवाया. वो बाकायदा लाइन में लगकर काउंटर पर पहुंची और सभी औपचारिकताएं पूरी कीं…साथ ही उन्होंने महिलाओं और लड़कियों से इस सरकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की…स्मृति ईरानी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर खाता खुलवाने के दौरान की तस्वीरें भी ट्वीट कीं…

आपको बता दें कि महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना के लिए किसी भी डाकघर में आसानी से खाता खुलवाया जा सकता है…इस स्कीम में दो साल में दो लाख रुपये अधिकतम जमा करने के साथ आंशिक निकासी की सुविधा भी उपलब्ध है…इसमें 7.5 फीसदी की दर से त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है…इस स्कीम में निवेश पर मेच्योरिटी पीरियड 2 साल का है जबकि आप महज 1000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ खाता खोल सकते हैं…मेच्योरिटी पीरियड से पहले निकासी की सुविधा भी इस स्कीम में दी जाती है…

महिला सम्मान बचत पत्र योजना वन टाइम इनवेस्‍टमेंट स्‍कीम है यानी ये एक तरह से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम की तरह है. इसमें किसी भी उम्र की लड़की या महिला निवेश कर सकती है…हालांकि निवेश की सीमा 2 लाख रुपये ही है यानी स्‍कीम में 2 लाख रुपये से ज्यादा की राशि इनवेस्‍ट नहीं की जा सकती है…यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह योजना 31 मार्च 2025 तक के लिए चालू है…मतलब 31 मार्च 2025 तक आप अगर इसमें अकाउंट खुलवाकर निवेश करते हैं तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं… इस योजना के तहत नाबालिग लड़की के नाम पर उसके परिजन अकाउंट ओपन करवा सकते हैं…अकाउंट ओपन करवाते समय आपको फॉर्म-1 भरना होगा साथ ही KYC डॉक्‍यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और रंगीन फोटो की आवश्यकता होगी…

वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम के तहत निवेश की गई रकम पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C मे रिबेट नहीं मिलेगा. यानी कि अगर आप इस स्कीम में पैसा लगा रहे हैं तो आपको जो ब्याज मिल रहा है, उसपर आपको टैक्स देना होगा. लेकिन चूंकि इस योजना में 2 लाख तक का ही निवेश करने की लिमिट लगी हुई है और ब्याज 7.5 फीसदी की दर से मिल रहा है, ऐसे में अगर आपके पास एक यही निवेश है, तो आपका टीडीएस नहीं कटेगा. लेकिन अलग-अलग आय के आधार पर ये टैक्स स्लैब और एफडी में निवेश है, तो उससे हुई आय पर निर्भर करेगा.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon