ind vs aus 3rd test day 4 report hindi india secures follow on nail biting day 4 kl rahul ravindra jadeja jasprit bumrah akashdeep india vs australia

HomesuratSportsind vs aus 3rd test day 4 report hindi india secures follow...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

India vs Australia 3rd Test Follow on: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया अब भी 193 रनों से आगे है. चौथे दिन फॉलोऑन का विषय चर्चाओं में बना रहा, आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद टीम इंडिया 246 रन के आंकड़े को पार करते हुए फॉलोऑन बचाने में सफल रही. भारत के लिए अभी जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप क्रीज पर डटे हुए हैं, जिनके बीच 39 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 51 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हो गए थे. चौथे दिन भारत ने 51 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. मगर यहां से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने कमान संभाली. राहुल ने 84 रन बनाए, रहीं जडेजा ने 77 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

राहुल-जडेजा और बुमराह-आकाशदीप ने बचाया फॉलोऑन

भारत के 5 विकेट 74 के स्कोर पर गिर गए थे, ऐसे में टीम के ऊपर फॉलोऑन बचाने का खतरा मंडरा रहा था. ऐसे में राहुल और जडेजा के बीच 67 रनों की साझेदारी ने भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई. राहुल के आउट होने के बाद जडेजा ने नितीश रेड्डी के साथ मिलकर 53 रनों की पार्टनरशिप की. इन 2 साझेदारियों के बावजूद एक समय भारतीय टीम ने 213 के स्कोर पर 9 विकेट खो दिए थे और फॉलोऑन बचाने के लिए अब भी 33 रन बनाने थे.

यहां से जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने दसवें और 11वें क्रम के बल्लेबाज होते हुए भी बैटिंग में परिपक्वता दिखाई. चौथे दिन के समाप्त होने तक आकाशदीप ने 27 रन और जसप्रीत बुमराह 10 रन पर नाबाद हैं. उनकी इस 39 रन की पार्टनरशिप ने भारत को ब्रिसबेन टेस्ट में जीवंत रखा है. फॉलोऑन ना बचने की स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह मैच पर हावी हो जाती, जिससे टीम इंडिया की हार की उम्मीद के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लगता.

यह भी पढ़ें:

Cricket On This Day: भारत के लिए बेहद खास है 17 दिसंबर, 91 साल पहले आज ही के दिन लगा था पहला टेस्ट शतक



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon